
पुलिसकर्मी सतीश मीणा व हितेश
उधर अब एसपी की कार्रवाई के बाद जिले के सभी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं एसपी ने किसी भी हल्का क्षेत्र में कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह की हरकत नहीं करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बरसों से चल रहा था खेल
हिल स्टेशन पर पुलिस ने बरसों से दीपावली व होली की बख्शीश लेने का रिवाज चला रखा था। इसी रिवाज के चलते पुलिस इन दिनों हर होटल से बख्शीश लेने में जुटी हुई थी। माउंट थाने के 2 पुलिसकर्मी सतीश मीणा व हितेश होटल दर होटल पहुंचकर तकाजा कर रहे थे। बड़ी होटलों से बड़ी तथा छोटी होटलों से सामान्य राशि ली जा रही थी। मजे की बात तो यह है कि पुलिस का यह रिवाज वर्षों से चल रहा था। पुलिस द्वारा होटल मालिकों से यह राशि 1100 से कम नहीं ली जा रही थी। वही बड़ी होटलों से कई गुना ज्यादा पैसा लिया जा रहा था। सभी से वसूली के बाद पुलिसकर्मी सामूहिक रूप से पार्टी करने वाले थे।
ऐसे हुआ था पूरा खुलासा
पत्रिका संवाददाता को जानकारी मिली कि पुलिसकर्मी होटलों से बख्शीश एकत्रित कर रहे हैं। संवाददाता एक होटल पहुंच गया इस दौरान माउंट पुलिस थाने के ये दोनो पुलिसकर्मी रजिस्टर में नाम इंद्राज करते दिखाई दिए। संवाददाता ने फोटो और वीडियो लिया। पुलिसकर्मी के जाने के बाद होटल मालिकों से जानकारी ली। होटल मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हर त्योहार पर पुलिसकर्मी सभी होटलों से पैसा एकत्रित करते हैं। होटल मालिक ने यह भी बताया कि पुलिस से तालुकात ना बिगड़े इस कारण कोई भी मना नहीं करता। इस पूरे मामले में स्टिंग को लेकर पत्रिका के पास फोटो व वीडियो फुटेज भी मौजूद है।
एसपी बोले-छवि खराब करने वाले बर्दाश्त नहीं
- दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धर्मेन्द्र सिंह यादव, एसपी, सिरोही
Published on:
17 Nov 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
