सिरोही. पिछले दो दिनों से मौसम आए बदलाव से हुई बारिश के चलते मंगलवार को भी सर्दी के तेवर तीखे रहे। मौसम में ठण्डक घुलने से सिरोही शहर सहित क्षेत्र में मंगलवार सुबह नौ बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरा छाया रहने से सुबह वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दृश्यता कम होने से लोगों को लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़े।
ठंडी हवा चलने से छूटी धूजणी
इधर, सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे व कई जगह अलाव तापते नजर आए। तेज सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव नजर आया। तापमान में भारी गिरावट होने से दिन में भी ठंड का खासा असर रहा। ठंडी हवा चलने से धूजणी छूटने लगी। जिससे लोग अलाव तापते नजर आए। मंगलवार को सिरोही का न्यूनतम 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया।