23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही: खबर का असर- जांच के लिए टीम गठित, किया निरीक्षण

 पाड़ीव क्षेत्र में अवैध रूप से खनन के मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी है। खनिज विभाग ने फोरमैन के नेतृत्व में टीम गठित कर खनन पर नजर रखने और माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। पहले दिन टीम ने मौका-मुआयना भी किया। खनिज अभियंता जिनेश हुमड़ ने बताया कि […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajendra Singh Denok

Feb 24, 2017

पाड़ीव क्षेत्र में अवैध रूप से खनन के मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी है। खनिज विभाग ने फोरमैन के नेतृत्व में टीम गठित कर खनन पर नजर रखने और माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। पहले दिन टीम ने मौका-मुआयना भी किया। खनिज अभियंता जिनेश हुमड़ ने बताया कि टीम गठित कर जांच के आदेश जारी किए हैं। टीम में फोरमैन राजेश शाह, प्रवीण कुमार, आरआई बाबूसिंह, पटवारी महेश भामूशामिल है। गुरुवार को पाड़ीव स्थित पहाड़ी का मुआयना करने पर खनन के अवशेष दिखे। हालांकि मौके पर कोई मजदूर या वाहन नहीं मिला, लेकिन खनन पर रोक के उद्देश्य से आगामी दिनों में वापस दबिश दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

पत्रिका ने उजागर किया मामला
पाड़ीव में अवैध रूप से हो रहे खनन का मामला राजस्थान पत्रिका ने उजागर किया है। 23 फरवरी को 'पाड़ीव में हो रहा था अवैध खनन, फ्लैश चमकते ही खेतों की तरफ भागे मजदूरÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करने पर खनिज विभाग हरकत में आया तथा गुरुवार को जांच दल गठित किया। बताया गया कि समाचार प्रकाशित होने से खनन माफिया को कार्रवाईका अंदेशा था इसलिए यहां कोई नहीं मिला।