23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक लगाए ब्रेक… ट्रक में रखी भारी मशीन केबिन तोड़कर ऑटो पर गिरी, चार की दर्दनाक मौत

उदयपुर-पालनपुर नेशनल हाइवे संख्या 28 पर हादसा, मृतकों में दो महिलाएं भी, सात अन्य घायल, दो की हालत गंभीर, दो हाइड्रो व जेसीबी से उठाकर शवों व घायलों को निकाला बाहर

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur accident

सिरोही। उदयपुर-पालनपुर नेशनल हाइवे संख्या 28 पर तेज रफ्तार ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उसमें रखी भारी मशीन ट्रक के केबिन को तोड़ते हुए आगे चल रहे ऑटोरिक्शा पर आ गिरी। जिससे मशीन के नीचे दबने से ट्रक चालक, ऑटोरिक्शा चालक व ऑटो सवार 2 महिला यात्री सहित 4 जनों की मौत हो गई और अन्य 7 घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

आबूरोड की तरफ जा रहा था ट्रक

पुलिस ने बताया कि भारी मशीन से लोडेड ट्रक सिरोही से आबूरोड की तरफ जा रहा था। ट्रक में कई टन वजनी लोहे की मशीन थी। जबकि ऑटो रिक्शा नादिया से स्वरूपगंज की तरफ आ रहा था। ऑटो में 9 सवारियां थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की मौत होने व परिचालक के घायल होने से अभी तक पता नहीं चल सका कि उसमें रखी मशीन कौनसी और कितनी वजनी है। मशीन लकड़ी के बॉक्स में पैक है।

दो हाइड्रो व जेसीबी से नीचे दबे लोगों को निकाला बाहर

मशीन इतनी भारी है कि ट्रक के केबिन पर गिरने से वह बुरी तरह से पिचक गया और चालक -परिचालक उसमें दब गए। वहीं ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से दो हाइड्रो मशीन और जेसीबी से कई टन वजनी मशीन को उठाकर कड़ी मशक्कत से नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 4 जनों की मौत हो गई।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

इधर, हादसे के बाद नेशनल हाईवे 28 पर जाम लग गया। इस दौरान वाहनों की कतारें लग गई। सरूपगंज थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को एकतरफा कर जाम को खुलवाया।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग