गरबा नृत्य में थिरके कदम, मस्ती व उत्साह से सराबोर नजर आए युवक-युवतियां
सिरोहीPublished: Oct 27, 2023 10:52:10 pm
शिवगंज के रिवर फ्रंट पर आयोजित डांडिया कार्यकम उमंग में उमडा जनसैलाब


गरबा नृत्य में थिरके कदम, मस्ती व उत्साह से सराबोर नजर आए युवक-युवतियां
Garba danceशिवगंज। शहर की शान बन चुका जवाई रिवर फ्रंट गुरुवार की रात को उमंग व उत्साह से सराबोर नजर आया। मौका था एनएसयूआई की ओर से आयोजित डांडिया नाइट उमंग 2023 का। इस कार्यक्रम में रिवर फ्रंट पर गरबा कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड पड़े। रिवर फ्रंट के लॉन में एक साथ दो हजार से अधिक युवक-युवतियों ने एक साथ गरबा नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।