31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बस में सीट के नीचे बनाए बॉक्स में मिला ‘खजाना’, सोने के गहने, चांदी की सिल्लियां व लाखों की नकदी जब्त

सिरोही जिले की रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी ट्रॉवेल्स बस में बिना दस्तावेजों के मिले करीब ढाई करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी की सिल्लियां व लाखों की नकदी जब्त की है।

2 min read
Google source verification
cash seized from a travel bus

सिरोही जिले की रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी ट्रॉवेल्स बस में बिना दस्तावेजों के मिले करीब ढाई करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी की सिल्लियां व लाखों की नकदी जब्त की है। मामले में बस चालक, कंडक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बस बीकानेर से अहमदाबाद जा रही थी।

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में होली पर्व के मद्देनजर हवाला कारोबार व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी देवाराम चौधरी व मांउट आबू डीएसपी गोमाराम चौधरी के सुपरविजन में रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को मावल चौकी पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान आबूरोड की तरफ से रही पार्श्वनाथ ट्रॉवेल्स बस की जांच की। जिसमें स्लीपर सीट के नीचे बनाए तीन गुप्त बॉक्स दिखे। जिनको खोलने की कहने पर चालक व कंडक्टर आनाकानी करने लगे।

नहीं मिले दस्तावेज, आभूषण व नकदी जब्त

संदेह होने पर पुलिस ने बॉक्स खोले तो उनमें 81 लाख 49 हजार 400 रुपए नकद, 1 किलो 770 ग्राम सोने के जेवरात, 27 किलो 91 ग्राम चांदी के जेवरात व सिल्लियां मिली। चालक, परिचालक व उनके साथियों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण व सिल्लियां जब्त की। चालक, परिचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आभूषण व नकदी हवाला से जुड़ी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इनसे संबंधित बिल मांगे हैं।

यह भी पढ़ें : सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 7 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त, 2 युवक हिरासत में

चार आरोपी गिरफ्तार

सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पालड़ी एम निवासी कालूराम (74) पुत्र चोपाराम घांची, अरठवाड़ा निवासी हनीफ खान (45) पुत्र मशरुखान, पिण्डवाड़ा थानाक्षेत्र के झाड़ोली निवासी हरिश कुमार (45) पुत्र सोनाराम मीणा व सिरोही कोतवाली थानाक्षेत्र के मांडवा निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र बाबूलाल झुलावा को गिरफ्तार किया।

इस टीम ने की कार्रवाई

रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत, उप निरीक्षक पूराराम, कांस्टेबल जयंतीलाल, मालदेव, ओमप्रकाश कार्रवाई टीम में शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग