15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार: अब सेटेलाइट से होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई

रमसा की ओर से नवाचार...

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही. निजी स्कूलों को टक्कर देने व मेट्रो शहर की तर्जपर सरकारी स्कूलों में शिक्षा देने की कवायद शुरू की गईहै। अब जिले के चयनित सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी सेटेलाइट के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। इसके लिए प्रारम्भिक चरण में जिले के ७ विद्यालयों में ९वीं व १०वीं के विद्यार्थियों को सीधे लाइव टेलीकास्ट सेटेलाइट के माध्यम एलईडी पर पढ़ाई कराईजाएगी। दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जिले के हर बच्चे को उच्च शिक्षा देने व सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे हैं। इसके तहत इस बार शिक्षा विभाग की ओर से दो बार प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। वहीं नए सत्र में कक्षा ९वीं व १०वीं के विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष में जयपुर से एक्सपर्ट सेटेलाइट के जरिए एलईडी के माध्सम से लाइव पढ़ाई करवाएंगे। आईसीटी (इन्फोरमेंशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलोजी) फोर फेज के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में दूर-दराज के ७ विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमें कक्षा ९वीं व १०वीं विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के लिए सीधे जयपुर से लाइव टेलीकास्ट सेटेलाइट के माध्यम एलईडी पर कालांश लिए जाएंगे। इसके बाद निर्धारित कालांश और अलग-अलग समय में एलईडी के माध्यम से दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी आदि विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने स्कूलों में लैब स्थापित कर इंटरनेट की व्यवस्था कर दी है।

लैब-फर्नीचर की व्यवस्था
सेटेलाइट के माध्यम से लाइव होने वाली पढ़ाई को लेकर जिले के ७ स्कूलों का चयन किया है। जिसके सभी स्कूलों में लैब स्थापित कर फर्नीचर लगा दिया है। लाइव पढ़ाई के लिए एलईडी और डिश एंटीना लगा दिए गए हैं।

स्कूलों का किया चयन
आईसीटी चार फेज में सिरोही जिले के आरासना, ठंडीबेरी, चण्डेला, सिलदर, सोनेला, सरतरा तथा वालोरिया का चयन किया गया है। इन स्कूलों में कम्प्यूटर लगाकर लैब स्थापित की गई है। कार्य नए शिक्षा सत्र में शुरू किया जाएगा।

इन कालांश में होगी पढ़ाई
जयपुर मुख्यालय से दोनों कक्षाओं में पढ़ाई का अलग-अलग समय निर्धारित किया है। इसमें ९वीं कक्षा में पहले कालांश में गणित, द्वितीय में विज्ञान, तीसरे में अंग्रेजी, चौथे में हिंदी, १०वीं कक्षा में पहले कलांश में विज्ञान, द्वितीय में गणित, चतुर्थ में अंग्रेजी आदि विषयों की पढ़ाई होगी।

एक्सपर्ट देंगे ज्ञान
सेटेलाइट के माध्यम से इन कक्षाओं में होने वाली पढ़ाई जयपुर के एक्सपर्ट बच्चों को संबंधित विषयों के बारे में ज्ञान बांटने के साथ साथ शिक्षकों की समस्याओं का भी हल निकालेंगे। बच्चे इनको सवाल भी करेंगे।

आबूरोड ब्लॉक के चण्डेला में लैब का कार्य प्रगति पर है। नए सत्र में दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को लाइव पढ़ाई का मौका मिलेगा।
अशोक व्यास, परियोजना अधिकारी रमसा सिरोही