सम्मेलन में देशभर के कलाकार, नाट्यकर्मी, कवि, गायक व संगीतकार ले रहे हिस्सा
Gujarat Governor reached Abu Roadआबूरोड. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज सुबह आबूरोड पहुंचे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने यहां ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर में आयोजित कला-संस्कृति प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में देशभर से कला व संस्कृति जगत से जुड़ीं हस्तियां भाग ले रही है।
इससे पहले राज्यपाल के यहां आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने पर विधायक, ब्रह्माकुमारी संस्थान के लोगों सहित अन्य ने स्वागत किया। इस मौके पर विधायक जगसीराम कोली, भाजपा अध्यक्ष सुरेश कोठारी, बीके तारा, बीके पूनम व बीके कोमल ने स्वागत किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ज्येष्ठा मैत्रेयी, माउंट आबू एसडीएम सिद्धार्थ पलानीचामी, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण सहित कई लोग मौजूद रहे।
यहां से राज्यपाल आचार्य देवव्रत ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर पहुंचे, जहां कला-संस्कृति प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का
उद्घाटन किया। सम्मेलन में देशभर से कला व संस्कृति जगत से जुड़ीं कई हस्तियां भाग ले रही है। 3 सितंबर को सुबह 11.45 बजे से 1 बजे तक अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता व ब्रह्माकुमारी की टीवी आईकॉन बीके शिवानी खुशनुमा जीवन के सीक्रेट बताएगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुंबई से बॉलीवुड एक्टर एम. जाहिद शाह, फिल्म एक्ट्रेस मधु शाह, सुप्रसिद्ध गायक हरीश मोयल भाग लेंगे।
सकारात्मक परिवर्तन की कला से आनंदमय जीवन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 5 सितंबर तक किया जाएगा। सम्मेलन में पांच दिन तक अलग-अलग विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए।
दो दिवसीय दौरे पर माउंट आबू रहेंगे राज्यपाल
गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य दो दिवसीय दौरे पर माउण्ट आबू रहेंगे। राज्यपाल ने कला व संस्कृति प्रभाग के सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद विशाल भोजन शाला व सौर ऊर्जा का अवलोकन किया। यहां से माउंट आबू के लिए रवाना हुए। राज्यपाल वहां माउंट आबू के पर्यटन स्थल का अवलोकन कर रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे व अगले दिन वे गुजरात के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।