29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sirohi Accident: नेशनल हाईवे पर ऑयल टैंकर-दो ट्रेलर आपस में टकराए, एक चालक की मौत, खलासी घायल

नेशनल हाईवे-27 पर मावल के पास तड़के हुए भीषण हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया। ऑयल टैंकर से टकराने के बाद दो ट्रेलर आपस में भिड़े, जिससे हाईवे पर कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident, Accident in Sirohi, Accident in Abu Road, Oil tanker and two trailers accident, Oil tanker and two trailers accident in Sirohi, Oil tanker and two trailers in Abu Road, Sirohi News, Rajasthan News, एक्सीडेंट, एक्सीडेंट इन सिरोही, एक्सीडेंट इन आबूरोड, ऑयल टैंकर व दो ट्रेलर एक्सीडेंट, ऑयल टैंकर व दो ट्रेलर एक्सीडेंट इन सिरोही, ऑयल टैंकर व दो ट्रेलर इन आबूरोड, सिरोही न्यूज, राजस्थान न्यूज

हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त ऑयल टेंकर और ट्रेलर। फोटो- पत्रिका

आबूरोड। निकटवर्ती मावल गांव के पास नेशनल हाईवे-27 पर ऑयल टैंकर व दो ट्रेलर आपस में टकरा गए, जिससे केबिन में फंसे एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया। केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायल खलासी को अस्पताल भिजवाया गया।

रीको थाने के एएसआई भवानी सिंह के अनुसार तड़के करीब तीन बजे मावल के पास हाईवे पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। हाईवे पर ऑयल टैंकर आगे चल रहा था और पीछे से एक के बाद एक दो ट्रेलर आ भिड़े।

केबिन में फंसने से मौत

हादसे में चूने के कट्टों से भरे ट्रेलर चालक ब्यावर के जोरखेड़ा निवासी किशोर सिंह रावत की केबिन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। सादड़ी निवासी खलासी अर्जुन सिंह घायल हो गया, जिसे आबूरोड के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक चालक का शव मोर्चरी में रखवाया गया।

यह वीडियो भी देखें

क्रेन से हटाए वाहन

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त टैंकर व दोनों ट्रेलर को हाईवे से हटाया। हादसे के चलते कुछ समय आवागमन बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग