हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती में दाग लगा रही यह अनदेखी
सिरोहीPublished: Jul 15, 2023 01:57:34 pm
पर्यटक तो दूर आमजन भी कतराते हैं


हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती में दाग लगा रही यह अनदेखी
hill station mount abuमाउंट आबू. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की खूबसूरती को निहारने व घूमने प्रतिवर्ष करीब 22 लाख से अधिक सैलानी पहुंचते है। सैलानी पर्यटन स्थलों के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ माउंट शहर में भी चहलकदमी कर इसके सौंदर्य को निहारने आते हैं, लेकिन वर्तमान में हालात यह है कि प्रशासन की अनदेखी से कई जगह पसरी गंदगी व बदहाली की तस्वीर शहर की खूबसूरती में दाग लगा रही है। पर्यटक भी ऐसी ही बदहाली की तस्वीर लेकर लौट रहे हैं।