8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीकेंड पर माउंट आबू की वादियों को निहारने पहुंचे सैलानी, सिर्फ ढाई दिन में पालिका को हुई इतने लाख की आय

खुशनुमा मौसम के बीच आबू की वादियों को निहारने का आनंद लेने सैलानी पहुंचे। ऐसे में सिर्फ ढाई दिन में 3812 वाहन आए जिससे पालिका को 3.79 लाख की आय हुई।

2 min read
Google source verification

माउंट आबू .नक्की झील में नौकाविहार का आनंद लेते सैलानी।

Tourist Place Mount Abu: देश व प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने को वीकेंड पर पर्यटन स्थल माउंट आबू में सैलानियों की भीड़ रही। गत ढाई दिन में 3812 वाहनों से पहुंचे 10 हजार से अधिक पर्यटकों ने माउंट की वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया। इससे वाहन कर के रूप में नगरपालिका को भी अच्छी खासी राजस्व आय हुई। यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान निरंतर चौथे दिन भी 31 डिग्री सेल्सियस रहा।

सवेरे-शाम हवा चलने से मौसम खुशनुमा रहा। पर्यटकों ने सड़कों, बाजारों व विभिन्न स्थलों पर चहलकदमी करते हुए पर्यटन यात्रा का आनंद लिया। सवेरे पांच बजे से ही सैलानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए नजर आए। नक्की झील परिक्रमा पथ, टॉड रॉक, विलेज वॉक, अनादरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग, गणेश मंदिर के समीप वन्य क्षेत्र की पगडंडियों, अनादरा ब्यू प्वॉइंट, देलवाड़ा, अचलगढ़, ओरिया मार्ग, पिलग्रिम रोड, पोलो ग्राउंड, सनसेट मार्ग, अधर देवी मार्ग सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय भ्रमणकारियों व पर्यटकों ने चहलकदमी कर मौसम का लुत्फ उठाया। वहीं, सेहत को लेकर क्षेत्र के बाग बगीचों में योग, प्राणायाम, कसरत, ध्यान आदि का अभ्यास किया। दोपहर के समय गर्मी का असर दिखने पर लोग छांव तलाशते नजर आए। गर्मी से राहत पाने की जुगत में पर्यटकों को शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें : गुजरात बॉर्डर के पास है राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन

ढाई दिन में आए 3812 वाहन, पालिका को 3.79 लाख की राजस्व आय

गत ढाई दिन में माउंट आबू की हसीन वादियों का हजारों सैलानियों ने दीदार किया। यहां आए 3 हजार 812 छोटे-बड़े पर्यटक वाहनों से नगरपालिका को 3 लाख 78 हजार 900 रुपए की राजस्व आय हुई। जिसमें शुक्रवार को 1030 वाहनों से एक लाख तीन हजार 950, शनिवार को 1721 वाहनों से एक लाख 68 हजार एवं रविवार शाम तक 1061 वाहनों से एक लाख 6 हजार 850 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस गुफा में की थी स्वामी विवेकानंद ने साधना, यहीं से मित्र को लिखा पत्र


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग