scriptबाल श्रम रोकने को विशेष निगरानी के निर्देश | Instructions for special monitoring to stop child labor | Patrika News

बाल श्रम रोकने को विशेष निगरानी के निर्देश

locationसिरोहीPublished: Jul 23, 2022 03:01:41 pm

बाल श्रम की सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय

बाल श्रम रोकने को विशेष निगरानी के निर्देश

बाल श्रम रोकने को विशेष निगरानी के निर्देश

सिरोही. जिला कलक्टर डाॅ. भंवरलाल ने अधिकारियों को बाल श्रम की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाकर होटलों-ढाबों पर विशेष निगरानी करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मानव तस्करी निरोधक यूनिट व 1098/100 पर सूचना देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस आशय की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वे श्रम विभाग से सम्बन्धित जिला स्तरीय भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स, जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स, जिला स्तरीय बन्धक श्रम सतर्कता समिति, ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सिरोही जिले को आवंटित ई-श्रम कार्ड पंजीयन के 3.62 लाख लक्क्ष्य के विरुद्ध 1 लाख 73 हजार 378 कार्ड का पंजीयन किया गया है। जिस पर जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को सघन अभियान चलाकर व ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी पेंशन योजना में सिरोही जिले को आवंटित लक्ष्य 2050 के विरुद्ध 1855 अर्जित किया गया हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभमंगला, सभी उपखण्ड अधिकारी, अध्यक्ष रतन बाफना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरसिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो – सिरोही. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते जिला कलक्टर ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो