16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोसायटी में निवेश राशि लौटाने की डिमांड करने गए निवेशक से मारपीट

सिरोही. शहर में भाटकड़ा-अनादरा चौराहा रोड पर स्थित एक सोसायटी में गुरुवार को निवेश राशि लौटाने की डिमांड करने पहुंचे निवेशक के साथ मारपीट कर चोटिल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त सिरोही जिला विधिक प्राधिकरण में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

सोसायटी में निवेश राशि लौटाने की डिमांड करने गए निवेशक से मारपीट

सिरोही. शहर में भाटकड़ा-अनादरा चौराहा रोड पर स्थित एक सोसायटी में गुरुवार को निवेश राशि लौटाने की डिमांड करने पहुंचे निवेशक के साथ मारपीट कर चोटिल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त सिरोही जिला विधिक प्राधिकरण में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
पुलिस ने बताया कि सिरोही के सरूपनगर रेबारीवास निवासी योगेश कुमार पुत्र शिवलाल माली ने रिपोर्ट देकर आरोप लगाया है कि कालन्द्री में निवास करने वाले उसके बड़े भाई मुकेश कुमार के नाम से संभव के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में दैनिक जमा के रूप में २०० रुपए के हिसाब से जमा करवाए गए थे। जिसकी अवधि पूर्ण होने पर ४२ हजार ६५० रुपए निवेश हुए थे। इसके बाद उसके भाई मुकेश ने सोसायटी में जाकर निवेश राशि लौटाने की डिमांड की। इस पर सोसायटी की ओर से जनवरी २०१९ में २५ अप्रेल २०१९ का चेक दिया और निर्धारित तिथि को चेक बैंक में लगाने पर राशि मिलने का भरोसा दिलाया। इस पर मुकेश ने एसबीआई कालन्द्री में चेक पेश किया, जो अनादरित हो गया। बैंक की ओर से ६ मई २०१९ को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद वह और उसका भाई संजय कुमार लगातार सोसायटी में जाते रहे, लेकिन दो-तीन दिन में भुगतान करने का आश्वासन देकर भेज देते। इसको लेकर वह और संजय गुरुवार को भाटकड़ा-अनादरा चौराहा रोड स्थित सोसायटी में गए और चेक की राशि लौटाने की डिमांड की। आरोप लगाया कि सोसायटी में बैठे कर्मचारी गजेन्द्रसिंह व अन्य ने एकराय होकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। वहीं अग्निशमन यंत्र से मारपीट की। इससे उसके चेहरे, पीठ व पेट पर चोटें आई। वहीं संजय के कंधे व हाथ की अंगुली पर चोट आई।
इनका कहना है...
पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-बुधाराम बिश्नोई, थाना प्रभारी, कोतवाली, सिरोही