16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक पखवाड़े बाद भी युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा निवासी एक युवक के सेलवाड़ा माइंस पर मजदूरी के लिए रवाना होने के एक पखवाड़े बाद भी युवक का पता नहीं लग सका है। मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व सदर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर युवक की शीघ्र तलाश करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
एक पखवाड़े बाद भी युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

एक पखवाड़े बाद भी युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार


आबूरोड. सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा निवासी एक युवक के सेलवाड़ा माइंस पर मजदूरी के लिए रवाना होने के एक पखवाड़े बाद भी युवक का पता नहीं लग सका है। मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व सदर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर युवक की शीघ्र तलाश करने की मांग की है। फतेहपुरा निवासी मंजू गरासिया ने बताया कि उसका पति दिनेशकुमार पुत्र चौपाराम गरासिाय गत सात वर्ष से सेलवाड़ा माइंस रेवदर में जेसीबी चलाने का कार्य करता ता। गत 1 अप्रैल को वह रेवदर के लिए रवाना हुआ। कई बार उसे फोन करने के बाद उसका फोन बंद बता रहा है। परिवार ने अपने स्तर पर ढूंढने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसके पति का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने उसके पति को ढूंढने की मांग की है।

गांधीनगर में पानी की किल्लत, धरना प्रदर्शन की चेतावनी
आबूरोड. गत करीब एक माह से गांधीनगर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है। वार्ड-22, 24, 25 व आसपास के इलाकों में पीने के पानी के लिए भी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से पानी की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है। स्थानीय रहवासी दिनेशकुमार ने बताया कि पिछले आठ-दस दिन तक कोई जलापूर्ति नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार सुबह जलापूर्ति खोलने के दस मिनट बाद वापस बंद कर दी गई, इसमें एल एंड टी की ओर से तोड़ी गई से लोगों के घरो तक पानी नहीं पहुंचा। वार्डवासियों ने शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं होने पर जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।