
मटका दौड, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर में दिखा जोश, सैलानी भी उत्साहित
माउंट आबू. तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव समारोह को लेकर सैलानियों व मूल निवासियों में जबरदस्त उत्साह है। समारोह के अंतिम दिन रविवार को कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। उधर नक्की झील के आसपास समारोह में आए कलाकारों द्वारा ढोल नगाड़ों की धुन पर देशी सैलानी दिन भर थिरकते नजर आए। रविवार को बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानियों ने पोलो ग्राउंड में महोत्सव को लेकर लगाई गई दुकानों पर जमकर खरीदारी की। वही दूसरी ओर शहर के आर्य गुरुकुल के पास पर्यटकों और स्थानीय बच्चों ने नक्की झील किनारे व आर्य समाज पार्किंग के पास बड़ी चट्टानों पर रॉक क्लाइंबिंग,ओर रैपलिंग की।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छाए बच्चे
प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में टेबल टेनिस ओपन प्रतियोगिता आयोजित हुई। रविवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता में 12 से 15 वर्ष एवं 12 से 20 वर्ष और सीनियर वर्ग के ग्रुप बनाकर राउंड रोबिन और नॉकआउट प्रगति से प्रतियोगिता खेली गई। 12 से 15 वर्ष के एकल वर्ग में प्रथम स्थान पार्थ अग्रवाल और द्वितीय स्थान गौरव वैष्णव ने प्राप्त किया। वही 12 वर्ष से 20 वर्ष की आयु के एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पार्थ अग्रवाल और द्वितीय स्थान पर गौरव वैष्णव रहे। जबकि सीनियर वर्ग एकल प्रतियोगिता में सतपाल रारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर महेंद्र सिंह उमठ रह कर उपविजेता रहे।
महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
महोत्सव के तीसरे दिन नक्की लेक सहित पोलो ग्राउंड में कई प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विजेता व उप विजेताओं को प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रीष्म समारोह के तीसरे दिन पोलो ग्राउंड में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सैलानी, आम नागरिक व अमृता हाट बाजार की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वही महिलाओं के लिए मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पहला स्थान सेहज और दूसरे स्थान पर जयश्री रही जबकि तीसरे स्थान पर शिवानी रही। उधर मटका दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान कांता देवी व दूसरे स्थान पर हीरा और तीसरे स्थान पर देवी रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शोभा माली विजेता रही। वही पुरुष रस्साकस्सी प्रतियोगिता 3 भागों में विभाजित हुई। पहली रस्साकस्सी प्रतियोगिता आबू क्लब और माउंट आबू मेला टीम के बीच हुई जिसमें आबू क्लब ने जीत हासिल की। दूसरी रस्साकस्सी प्रतियोगिता आरटीडीसी टेफ और टूरिस्ट के बीच हुई जिसमें आरटीडीसी की टीम विजेता रही । अंतिम फाइनल प्रतियोगिता आबू क्लब और आरटीडीसी टेफ के बीच हुई जिसमें आबू क्लब विजेता रहा।रस्साकस्सी की प्रतियोगिता महिलाओं के बीच भी रही जिसमें स्थानीय और पर्यटकों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें स्थानीय टीम विजेता रही।शहर में साइक्लोथान और स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें साइक्लोथान प्रतियोगिता में करीबन 25 प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कल्पेश अग्रवाल व द्वितीय स्थान पर तन्मय जोनवाल और तृतीय स्थान पर रुद्र सिंह देवड़ा रहे। वही स्लो साइकिलिंग रेस के विजेता कल्पेश अग्रवाल रहे।
नौनिहालों ने भी लिया प्रतियोगिता में भाग
4 से 8 साल तक के उम्र के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें पहले स्थान पर कुशाल सिंह, दूसरे स्थान पर पूनम और तीसरे स्थान पर गुनीत सिंह रहे। होगाथोंन प्रतियोगिता अंडर 14 वर्षीय में तन्मय जोनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला और पुरुष के बीच में पानीपुरी-समोसा प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पानीपुरी प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में पीयूष और महिला वर्ग में इशिका विजेता रही। समोसा प्रतियोगिता के अंतर्गत शिवराज मेला टीम शॉप नंबर 5 विजेता रहे।
Published on:
16 May 2022 02:31 pm

बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
