15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोलोग्राउंड में तीन दिन तक नहीं होगी पार्किंग

माउंट आबू. शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर सोमवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वायुसेना स्टेशन की ओर से मंगलवार को पोलोग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले एक दिवसीय पेरासेलिंग कार्यक्रम व वायुसेना के उच्चाधिकारियों के हेलीकॉप्टर के आवागमन को देखते हुए तीन दिन के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलोग्राउंड में नहीं की जाएगी।

2 min read
Google source verification
sirohinews

पोलोग्राउंड में तीन दिन तक नहीं होगी पार्किंग

माउंट आबू. शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर सोमवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वायुसेना स्टेशन की ओर से मंगलवार को पोलोग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले एक दिवसीय पेरासेलिंग कार्यक्रम व वायुसेना के उच्चाधिकारियों के हेलीकॉप्टर के आवागमन को देखते हुए तीन दिन के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलोग्राउंड में नहीं की जाएगी। इस अवधि में पर्यटक अशोक वाटिका में वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे। इस दौरान तीन दिन के लिए टैक्सी में यात्रियों को भरने व उतारने के लिए चालकों को टैक्सी एमके चौराहा में नहीं रोककर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी करने की व्यवस्था की गई है।
अधरदेवी मार्ग को तीन में ठीक करने के निर्देश
बैठक में नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को निर्धारित डम्परों का उपयोग करने वाले चालकों को नियमनुसार डम्पर संचालित करने, खराब डम्पर को शीघ्र ठीक करवाने, आरयूआईडीपी की ओर से माउंट आबू लाई जा रही निर्माण सामग्री की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सीवरेज कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार ही सामग्री लाने, अधरदेवी मार्ग पर सीवरेज कार्य को लेकर खोदी गई सड़क को तीन में दिन ठीक कराने, सीआरपीएफ मैस व केरिक कॉटेज के सामने अंडरग्राउंड केवल कार्य को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बांधों की लीकेज रोकने को शीघ्र हो कार्य
बैठक में पेयजल भंडारण उपलब्धता की नियमित जानकारी देने, अपर व लोअर कोदरा बांधों की लीकेज को रोकने के लिए मरम्मत कार्य कराने को टेंडर जारी करने, मानसून से पहले शीघ्र कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। जिससे मानसूनी पानी का बांधों में समुचित भराव होने की सुविधा उपलब्ध हो पाए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार, एक्सईएन रूडिफ प्रहलाद मीणा, एईएन संजीव संचेती, पीएचईडी एईन राजेंद्र कुमार गुर्जर, राजस्व अधिकारी जितेंद्र व्यास, डॉ. लक्ष्मण मेड़तवाल, रेंजर महेंद्र सक्सेना, एईएन आरएसईबी सी.एस. ओझा, राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा, यातायात प्रभारी भंवरलाल, नगरपालिका एसआई संगीता घारू, पंकज माथुर, राजकिशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।