
राजस्थान के इन जिलों में मिशन बुनियाद शुरू, पढिए पूरी खबर किसको होगा लाभ
mishan buniyaad started in Rajasthanसिरोही. जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से अब एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार प्री नर्सरी की शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में यह नवाचार करने वाला जोधपुर, गंगानगर व टोंक के बाद सिरोही चौथा जिला है।
जिला प्रशासन एवं रॉकेट लर्निंग संस्था की ओर से महिला एवं बाल विकास सभागार सिरोही में मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला उपनिदेशक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में किया गया।
महिला एवं बाल विकास सभागार सिरोही में मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारम्भ
रॉकेट लर्निंग राजस्थान प्रतिनिधि मोहित ने बताया की पूर्व प्राथमिक शिक्षा की गतिविधियों को प्रभावी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कौशल संवर्द्धन किए जाने के उददेश्य से रॉकेट लर्निंग संस्था ने मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत इस नवाचार की शुरुआत की। रॉकेट लर्निंग संस्था मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाएगी।
देश के कई राज्यों में इस एप का उपयोग छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए किया जा रहा है। रॉकेट लर्निंग वर्तमान में 8 राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा को लेकर मजबूती से निरंतर कार्य कर रहा है। साथ ही प्रदेश में यह नवाचार करने वाला जोधपुर, गंगानगर, टोंक के बाद सिरोही चौथा जिला है।
बच्चों के परिजनों को वाट्स एप ग्रुप से जोड़ेंगे
महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक जिलेभर की आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व बच्चों के परिजनों को वाट्स एप ग्रुप से जोड़ेंगे। ग्रुप के माध्यम से ही बच्चों को ऑनलाइन कंटेंट्स से पूर्व प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। इससे छोटे बच्चों का शिक्षा स्तर शुरूआत के साथ ही ऊंचा रहे। बौद्धिक विकास का स्तर भी बना रहे। इस अवसर पर सिरोही जिले के समस्त सीडीपीओ, जिले की समस्त महिला सुपरवाइजर तथा रॉकेट लर्निंग संस्था से प्रोग्राम मैनेजर नरेंद्र सिंह शेखावत एवं मोहित वैष्णव उपस्थित रहे।
Published on:
12 Aug 2023 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
