16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग की सूचना पर दौड़ी दमकल लेकिन मौके पर नहीं खुले वॉल्व, बिना बर्न यूनिट पहुंची चिकित्सा टीम

सिरोही. आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने को लेकर गुरुवार को प्रशासन व पुलिस ने पूर्वाभ्यास कराया। पालड़ी एम थाना क्षेत्र में फोरलेन हाइवे पर वेराविलपुर सरहद में एस्सार ऑयल डिपो में आग लगने से कुछ लोगों की मौत और झुलसने की सूचना के बावजूद अधिकांश जिम्मेदार खाली हाथ ही मौके के लिए दौड़ पड़े।

2 min read
Google source verification
sirohinews

आग की सूचना पर दौड़ी दमकल लेकिन मौके पर नहीं खुले वॉल्व, बिना बर्न यूनिट पहुंची चिकित्सा टीम

सिरोही. आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने को लेकर गुरुवार को प्रशासन व पुलिस ने पूर्वाभ्यास कराया। पालड़ी एम थाना क्षेत्र में फोरलेन हाइवे पर वेराविलपुर सरहद में एस्सार ऑयल डिपो में आग लगने से कुछ लोगों की मौत और झुलसने की सूचना के बावजूद अधिकांश जिम्मेदार खाली हाथ ही मौके के लिए दौड़ पड़े। आगजनी की सूचना पर दमकल तो मौके पर पहुंच गई लेकिन काफी मशक्कत के बाद वॉल्व खुल पाए। वहीं एस्सार डिपो के पास भी फायर सिस्टम दुरुस्त नहीं पाए गए। हाल यह था कि डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। अधिकांश ने पूर्वाभ्यास के दौरान महज उपस्थिति दर्ज करने की औपचारिकता निभाई। हालांकि, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। दरअसल, आंतरिक पूर्वाभ्यास के तहत गुरुवार सवेरे करीब ९.४५ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से सभी सरकारी विभागों, चिकित्सालय, दमकल आदि को सूचना दी गई। इसमें एस्सार डिपो में आग लगने से कुछ लोगों की मौत व झुलसने की सूचना दी गई। खबर पाते ही समूचे तंत्र में हड़कम्प सा मच गया। विभागों के अधिकारी, कार्मिक आनन-फानन में घटनास्थल की ओर से भागे।
थाना पुलिस पहुंची सबसे पहले, फिर डीएम-एसपी
हादसे की सूचना के बाद सबसे पहले ८.५८ बजे पालड़ी एम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद करीब ९ बजे जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी और पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा मौके पर पहुंचे। इसके बाद ९.५ बजे डीएसपी ओमकुमार और ९.१० बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंच गए। वहीं सिरोही एसडीएम हंसमुख कुमार भी ९ बजकर ५ मिनट पर मौके पर पहुंचे। इसके अलावा ९.२८ बजे एडीएम मुकेश चौधरी, ९.३५ बजे कोतवाली सिरोही व शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
देर से पहुंची एम्बुलेंस, बिना संसाधन की चिकित्सा टीम
सूचना के बाद एम्बुलेंस करीब ४५ मिनट देरी से मौके पर पहुंची। वहीं चिकित्सालय की टीम भी बिना किसी संसाधन के खाली हाथ पहुंची। आग लगने की सूचना थी। ऐसे में बर्न यूनिट से विशेषज्ञ टीम को मौके पर पहुंचना था लेकिन महज औपचारिकता निभाने के लिए चिकित्सा टीम को मौके पर भेज दिया गया। ये टीम भी करीब ९.२५ बजे मौके पर पहुंची।
हाइवे पर लगा जाम, सकते में आए लोग
एक के बाद एक सरकारी वाहन, दमकल, एम्बुलेंस आदि के एस्सार डिपो की ओर से तेज रफ्तार से भागने पर आमजन भी सकते में आ गए। वहां से गुजर रहे लोग भी हतप्रभ रहकर वहीं थम गए। वहीं फोरलेन हाइवे पर एकबारगी जाम लग गया।
आपदा प्रबंधन की टीम एक घंटे देर से पहुंची
हादसे की सूचना पर अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने में तो मुस्तैदी दिखाई, लेकिन एम्बुलेंस व दमकल को छोड़कर कोई भी अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक संसाधनों से लैंस नजर नहीं आया। वहीं आपदा प्रबंधन की टीम भी करीब एक घंटा देरी से ९.४५ बजे मौके पर पहुंची।
...और ये तो आए ही नहीं
आग लगने की सूचना के बाद डिस्कॉम के तकनीकी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई। हालांकि, बिजली आपूर्ति को बंद कर दी गई लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंची।
समीक्षा की, निर्देश दिए
पूर्वाभ्यास की कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी तथा पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने संयुक्त रूप से समीक्षा की। कलक्टर व एसपी ने कहा कि खामियां रही है, अधिकारी उन्हें दूर करें। ताकि, आपात स्थिति होने पर लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जा सके।