scriptMount Abu Rajasthan Has Now Started Adopting New Method For Bringing Construction Materials | चोरी का नया तरीका, अब लग्जरी बसों में पहुंच रही निर्माण सामग्री | Patrika News

चोरी का नया तरीका, अब लग्जरी बसों में पहुंच रही निर्माण सामग्री

locationसिरोहीPublished: Sep 17, 2023 06:21:35 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अब निर्माण सामग्री लाने के लिए रसूखदारों ने नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। शनिवार अल सुबह गुजरात ट्रेवल्स की दो बसें लोहे के पाइप भरकर माउंट आबू पहुंची।

new_method_for_bringing_construction_materials.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/सिरोही/माउंट आबू। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अब निर्माण सामग्री लाने के लिए रसूखदारों ने नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। शनिवार अल सुबह गुजरात ट्रेवल्स की दो बसें लोहे के पाइप भरकर माउंट आबू पहुंची। नाके पर तैनात प्रभारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से रसूखदार की बस होने के कारण एक बस को जाने दिया। जिसका सामान सुबह 5 बजे के करीब चाचा म्यूजियम के पास खाली किया गया। उसके बाद दूसरी पहुंचने वाली बस को नाके पर रोका गया, उसमें से करीब 1 हजार किलो लोहे के पाइप मिले, उसके बाद मौके पर पहुंचे नाका प्रभारी पंकज माथुर ने भी कर्मचारियों को इस बस को भी छोड़ने के निर्देश दिए। जिसको लेकर पत्रिका ने जब नाका प्रभारी माथुर से दूरभाष पर जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं घर पर हूं, वहां पहुंचने पर ही पता चलेगा, लेकिन जब माथुर के मौके पर होने का हवाला देकर उनके फोटो तक पहुंचने की बात कही तो उन्होंने आनन -फानन में लोहे के पाइपों को जब्त कर बस पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इससे पूर्व में गई बस को लेकर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बताने को तैयार नहीं है। तत्पश्चात मामले की भनक उपखंड अधिकारी को भी लगने के बाद उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.