सिरोही. राजस्थान पत्रिका की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरुकता के लिए सोमवार को पत्रिका कार्यालय में टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमें सिरोही पीजी कॉलेज के युवा वोटर्स ने भाग लिया। युवाओं ने कहा कि जिले में रोजगार के संसाधनों की कमी है, इसलिए युवाओं को रोजगार के बाहरी प्रदेशों में जाना पड़ रहा है, इसलिए बड़ी कम्पनियां व उद्योग स्थापित हो, साथ ही उच्च अध्ययन के लिए जिले में यूनिवर्सिटी भी खुलनी चाहिए।