
गुरुशरण छाबड़ा जनक्रांति मंच की संयोजक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में शराबबंदी के वादे को शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। छाबड़ा ने राजकीय पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को कहा कि शराब के समर्थक प्रत्याशी और राजनीतिक दल को वोट नहीं देने का प्रण करें। उन्होंने कहा, सरकार का तर्क है कि शराब से मिला राजस्व राज्य के विकास में खर्च होता है, हमें ऐसे पैसे से विकास नहीं चाहिए जिससे लाखों घर बर्बाद हों।
पूजा ने नशों से दूर रहने का संकल्प दिलाया
छाबड़ा ने प्रधानमंत्री के नोट बंदी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह शराबबंदी भी की जाए। छाबड़ा ने इस मिशन को आंदोलन का रूप देने के लिए छात्रों का साथ मांगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. उदयसिंह मीणा ने की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। बाद में कालन्द्री के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को शराब सहित सभी प्रकार के नशों से दूर रहने का संकल्प दिलाया। बाद में जालोर के भीनमाल में मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी महबूब खान के नेतृत्व में लोगों ने पूजा का स्वागत किया।
900 सभाओं में मिलाअपार समर्थन
सिरोही कॉलेज में अनौपचारिक बातचीत में छाबड़ा ने बताया कि राज्य के 33 जिलों में 900 से अधिक सभाएं और गोष्ठियां की जा चुकी हैं। सभाओं में अपार समर्थन मिल रहा है। इस दौरान हर जिले में मंच की शाखा गठित की गई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके आंदोलन की सराहना की। बिहार व गुजरात की तरह राज्य सरकार को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए।
Published on:
22 Dec 2016 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allचित्रकूट
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
