
Rajasthan Politics: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राजस्थान को बड़ी सौगात मिली है। इसके बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों में 9 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। इसके अलावा देश में कुल 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खुलने जाने की भी मंजूरी दी गई है। अब पीएम मोदी के इस निर्णय पर राजस्थान कांग्रेस के नेता संयम लोढ़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आपने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने अपने एक्स हैंडल पर सवाल उठाए। उन्होंने केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री को लिखा एक पत्र शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जालोर सिरोही की जनता ने लगातारा चौथी बार भाजपा का सांसद दिया, लेकिन आपने उनके सपनों और हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
पिछले 2 साल से लगातार हम सिरोही जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत थे। आपसे भी संपर्क किया एवं केंद्र सरकार के मंत्री जी से भी किया। कार्यवाही कुछ बढ़ी भी थी लेकिन कल जो 9 केंद्रीय विद्यालय राजस्थान में खोले हैं उसमें सिरोही जिले को कोई स्थान नहीं मिला हैं।
नीति आयोग के मानदंड में सिरोही जिला देश के सर्वाधिक 100 पिछड़े जिलों में हैं, लेकिन इसके बावजूद आपकी सरकार का जी नहीं पसीजा और यह पिछड़ा जिला ओर अधिक पिछड़ेपन का शिकार होने के लिए विवश हो गया हैं। मैं पुनः आपका ध्यान आकृष्ट कर आपसे विनती करता हूं कि इसी साल सिरोही जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करें, जिससे यहां के बच्चे और बेहतर शिक्षा सुविधा प्राप्त कर सकें।
बता दें कि मोदी सरकार कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों में से राजस्थान को 9 विद्यालय आवंटित किए हैं। यह एएफएस फलौदी (जोधपुर), बीएसएफ सतराना, बीएसएफ श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), हिंडौन सिटी (करौली), मेड़ता सिटी (नागौर), राजसमंद, राजगढ़ (अलवर), भीम (राजसमंद), महवा (दौसा) में खुलेंगे। इन सभी विधायलयों 8 हजार 640 विद्यार्थियों का होगा नामांकन होगा। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में नामांकित किया गया है।
Published on:
07 Dec 2024 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
