
राजस्थान में इस जिले के प्रधान डाकघर में खुलेगा डाक निर्यात केंद्र, विदेश भेज सकेंगे माल
Postal export center in post officeसिरोही. विदेश में निरंतर डाक प्रेषित करने वाले ग्राहकों के लिए सिरोही प्रधान डाकघर में डाक निर्यात केंद्र का शुभारम्भ किया जाएगा।
डाकघर अधीक्षक सिरोही ने बताया कि इस केन्द्र में ऐसे ग्राहक जिनके पास इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट कोड हो, वह अपना डाक निर्यात केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन दिए गए लिंक डाक घर निर्यात पोर्टल पर क्लिक कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जिसके पश्चात् ग्राहक अपने घर बैठे विदेश में भेजे जाने वाले आर्टिकल बुक कर सकते है। उसके लिए ग्राहक को डाकघर आने व कतार में खडे रहने की जरुरत नहीं होगी। प्रेषण की मात्रा के अनुसार नियमों में विशेष छूट का प्रावधान भी है।
डाकघर अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही सिरोही मंडल के अंतर्गत आने वाले दोनों प्रधान डाकघरों जालोर व सिरोही में डाक निर्यात केंद्र का शुभारम्भ पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर द्वारा किया जाएगा। सभी ग्राहक जिनके पास इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड हो, विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय अधीक्षक डाकघर सिरोही व प्रधान डाकघर सिरोही या जालोर के पोस्टमास्टर से संपर्क कर सकते है।
राजस्थान के विजन पर किया मंथन
रेवदर महाविद्यालय में सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का दिखाया लाइव प्रसारण
रेवदर. उपखंड स्थित मातुश्री शांताबा हजारीमलजी के.पी. संघवी राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत महाविद्यालय के कार्मिकों, हितधारकों एवं विद्यार्थियों के साथ सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
आयोजना विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री ने की। कार्यक्रम के दौरान 2030 में कैसा होगा मेरा राजस्थान विषय पर मंथन किया गया। प्राचार्य ने बताया की महाविद्यालय में द्वि-चरणीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कक्षावार एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 4 से 6 सितम्बर के दौरान भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। भाषण प्रतियोगिता भी दो चरणों में (महाविद्यालय एवं जिला स्तर) आयोजित होगी। प्रत्येक महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ विजेता को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।
Published on:
01 Sept 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
