18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष भंडारी से जाने क्षेत्र के हालात

शिवगंज. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता तारा भंडारी से मोबाइल पर बात कर क्षेत्र के हालात की जानकारी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष भंडारी से जाने क्षेत्र के हालात

sirohi

शिवगंज. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता तारा भंडारी से मोबाइल पर बात कर क्षेत्र के हालात की जानकारी ली। साथ ही भंडारी के इतने वर्षों तक प्रदेश सहित पार्टी एवं संगठन को दिए अथक योगदान की सराहना की। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की शुरूआत भंडारी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए की। बाद में मोदी ने भंडारी से लॉकडाउन की अवधि में आम नागरिकों के मन की बात को जानना चाहा। भंडारी ने मोदी को बताया कि सिरोही जिला अभी तक पूरी तरह से कोरोना मुक्त है तथा ग्रीन जोन में है। भंडारी ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत अभियान की भी जानकारी दी। भंडारी ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे भारत की जनता के दिलों में बसे हुए है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि हम सभी देशवासी मिलकर इस संकट से देश को बाहर निकाल देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने भी प्रधानमंत्री से बात करते हुए इस संकट की घड़ी में देशवासियों से लगातार संपर्क करते रहने तथा उनके लिए कार्य करने के लिए आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि भंडारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंबे समय तक संगठन का कार्य कर चुकी है।
वर्ष 1965 में जनसंघ के समय पार्टी की सदस्य बनने वाली भंडारी उस समय बालवाड़ी जिलाध्यक्ष सहित दो बार संगठन में जिलाध्यक्ष, दो बार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, दो बार विधायक सहित विधानसभा उपाध्यक्ष, महिला आयोग अध्यक्ष, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर रहते हुए पार्टी व संगठन को अपनी सेवाएं देती रही है तथा अभी भी वृद्धावस्था के बावजूद संगठन की गतिविधियों से निरंतर जुड़ी हुई है।