राजस्थान के इस जिले में युवक की मौत से मचा बवाल, जिलेभर में की नेटबंदी
सिरोहीPublished: Dec 04, 2022 10:04:19 pm
युवक की हत्या के मामले में भील समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन तीन दिन से जारी, कलक्ट्री परिसर बना छावनी


राजस्थान के इस जिले में युवक की मौत से मचा बवाल, जिलेभर में की नेटबंदी
Protests over the death of a youth in Rajasthan, internet service shut down in the sirohi districtराजस्थान में सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर 19 नवम्बर को बाइक सवार युवकों पर किए हमले में गंभीर घायल युवक शिवगंज निवासी कार्तिक उर्फ कांतिलाल भील की मौत के मामले में बवाल मचा हुआ है। घटना से आक्रोशित भील समाज के लोगों का 12 सूत्री मांगों को लेकर कलक्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।