
सिरोही के अरठवाड़ा में खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते किसान।
सिरोही. इस साल जिलेभर में अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी है। किसान खेतों में जुताई-बुवाई करने में जुट गए हैं, वहीं कृषि विभाग ने भी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से कृषि विभाग ने पिछले सालों के मुकाबले इस बार रबी की बुवाई का लक्ष्य बढ़ा दिया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार गेहूं व जौ की बुवाई का रकबा बढऩे का अनुमान है। जबकि कुछ फसलों का रकबा कम होगा। अच्छी बारिश से इस बार किसान खुश नजर आ रहे है। ऐसे में किसानों ने खेतों की सार-संभाल लेना शुरू कर दिया है। अधिकांश किसानों ने खेतों की जुताई कर रबी की बुवाई भी शुरू कर दी है। कई जगह तो किसान बुवाई में जोर शोर से जुटे हुए हैं। जिले में अब तक सरसों 5250 हैक्टेयर में, तारामीरा 150, अन्य फसलें 360 हैक्टेयर सहित कुल मिलाकर 5560 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है और शेष स्थानों पर जुताई-बुवाई लगातार जारी है। कृषि विभाग के उप निदेशक संजय तनेजा ने बताया कि किसानों ने रबी की बुवाई शुरू कर दी है। आगामी दिनों में गेहूं समेत अन्य फसलों की बुवाई शुरू कर दी जाएगी।
पांच हजार बीज मिनीकिट का निशुल्क वितरण
कृषि विभाग के उप निदेशक ने कृषि विभाग की ओर से तिलहनी फसलों में सरसों की क्षेत्र वृद्धि व तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 5000 उन्नत हाइब्रिड किस्मों के निशुल्क मिनीकिट का वितरण महिला कृषकों को किया जा रहा है।
वर्ष 2022-23 में रबी की बुवाई का लक्ष्य
फसल का नाम बुवाई का लक्ष्य (हैक्टेयर में)
गेहूं 34000
जौ 1000
चना 5500
सरसों 25000
तारामीरा 800
अन्य 8000
वर्ष 2021-22 में यह था रबी की बुवाई का लक्ष्य
फसल का नाम बुवाई का लक्ष्य (हैक्टेयर में)गेहूं 29265
जौ 840
चना 5671
सरसों 25279
तारामीरा 1480
अन्य फसल 6745
जिले में अब तक हुई बारिश
ब्लॉक औसत बारिश का प्रतिशत
आबूरोड 131
माउंट आबू 137
रेवदर 110
सिरोही 100
पिण्डवाड़ा 146
शिवगंज 133
कुल 127
किसानों की जुबानी..
रबी की बुवाई के लिए तैयार...
रबी फसल की बुवाई के लिए खेतों में जुताई समेत अन्य कार्य पूर्ण कर लिए गए है। इस बार बारिश अच्छी होने से पहले से ज्यादा बुवाई की जाएगी। अरण्डी की फसल तो पहले ही बो दी। अब 12 बीघा में सरसों की बुवाई करनी है। बांध भर जाने से फसलों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इस बार अच्छी पैदावर होने की संभावना है।
- हीराराम चौधरी, किसान, सरूपगंज
गेहूं की फसल की बुवाई करेंगे
इस बार बारिश अच्छी होने से रबी की बुवाई अच्छी होने से उम्मीद है। अरण्डी की फसल एक महीने की हो गई है। खरीफ की फसल खराब हो गई थी, लेकिन अब रबी की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। कपास निकालकर गेहूं की फसल की बुवाई करने की तैयारी में लगे हुए है। शीघ्र की खेतों की जुताई कर गेहूं की फसल बोई जाएगी। इस बार बांधों में भी पर्याप्त पानी है।
चुन्नीलाल घांची, किसान, रोहिड़ा
18 बीघा में सरसों की करेंगे बुवाई
इस बार सरसों की 18 बीघा में बुवाई की जाएगी। गत वर्ष की तुलना में अच्छी बारिश होने से पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है। आगामी दिनों में खेतों की जुताई कर गेहूं की फसल बोई जाएगी। इसके अलावा अन्य फसलों की बुवाई भी करेंगे। कुल मिलाकर 50 से 60 बीघा में खेती करते है।
छगनलाल माली, अरठवाड़ा किसान
अच्छी पैदावार होने की उम्मीद
इस बार अच्छी बारिश होने से फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। वर्तमान समय में 75 बीघा में अरंडी की फसल बोई गई है। आगामी दिनों में शीघ्र ही गेहूं की फसल बोई जाएगी। जीरा, सरसों समेत अन्य फसलों की खेती कुएं पर करते है।
हंसाराम घांची, किसान, कालन्द्री
Published on:
11 Oct 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
