17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही जिले में इस बार अच्छी बारिश से रबी की बुवाई का बढ़ा रकबा, गेहूं व जौ की बुवाई अधिक होने का अनुमान

- कृषि विभाग का इस साल जिले में 74300 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का अनुमान, अब तक 5560 हैक्टेयर में हो चुकी बुवाई - पिछले साल सत्र 2021-22 में 69280 हैक्टर में बुवाई का रखा था लक्ष्य

3 min read
Google source verification
सिरोही जिले में इस बार अच्छी बारिश से रबी की बुवाई का बढ़ा रकबा, गेहूं व जौ की बुवाई अधिक होने का अनुमान

सिरोही के अरठवाड़ा में खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते किसान।

सिरोही. इस साल जिलेभर में अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी है। किसान खेतों में जुताई-बुवाई करने में जुट गए हैं, वहीं कृषि विभाग ने भी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से कृषि विभाग ने पिछले सालों के मुकाबले इस बार रबी की बुवाई का लक्ष्य बढ़ा दिया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार गेहूं व जौ की बुवाई का रकबा बढऩे का अनुमान है। जबकि कुछ फसलों का रकबा कम होगा। अच्छी बारिश से इस बार किसान खुश नजर आ रहे है। ऐसे में किसानों ने खेतों की सार-संभाल लेना शुरू कर दिया है। अधिकांश किसानों ने खेतों की जुताई कर रबी की बुवाई भी शुरू कर दी है। कई जगह तो किसान बुवाई में जोर शोर से जुटे हुए हैं। जिले में अब तक सरसों 5250 हैक्टेयर में, तारामीरा 150, अन्य फसलें 360 हैक्टेयर सहित कुल मिलाकर 5560 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है और शेष स्थानों पर जुताई-बुवाई लगातार जारी है। कृषि विभाग के उप निदेशक संजय तनेजा ने बताया कि किसानों ने रबी की बुवाई शुरू कर दी है। आगामी दिनों में गेहूं समेत अन्य फसलों की बुवाई शुरू कर दी जाएगी।

पांच हजार बीज मिनीकिट का निशुल्क वितरण

कृषि विभाग के उप निदेशक ने कृषि विभाग की ओर से तिलहनी फसलों में सरसों की क्षेत्र वृद्धि व तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 5000 उन्नत हाइब्रिड किस्मों के निशुल्क मिनीकिट का वितरण महिला कृषकों को किया जा रहा है।

वर्ष 2022-23 में रबी की बुवाई का लक्ष्य

फसल का नाम बुवाई का लक्ष्य (हैक्टेयर में)

गेहूं 34000

जौ 1000

चना 5500

सरसों 25000

तारामीरा 800

अन्य 8000

वर्ष 2021-22 में यह था रबी की बुवाई का लक्ष्य

फसल का नाम बुवाई का लक्ष्य (हैक्टेयर में)गेहूं 29265

जौ 840

चना 5671

सरसों 25279

तारामीरा 1480

अन्य फसल 6745

जिले में अब तक हुई बारिश

ब्लॉक औसत बारिश का प्रतिशत

आबूरोड 131

माउंट आबू 137

रेवदर 110

सिरोही 100

पिण्डवाड़ा 146

शिवगंज 133

कुल 127

किसानों की जुबानी..

रबी की बुवाई के लिए तैयार...

रबी फसल की बुवाई के लिए खेतों में जुताई समेत अन्य कार्य पूर्ण कर लिए गए है। इस बार बारिश अच्छी होने से पहले से ज्यादा बुवाई की जाएगी। अरण्डी की फसल तो पहले ही बो दी। अब 12 बीघा में सरसों की बुवाई करनी है। बांध भर जाने से फसलों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इस बार अच्छी पैदावर होने की संभावना है।

- हीराराम चौधरी, किसान, सरूपगंज

गेहूं की फसल की बुवाई करेंगे

इस बार बारिश अच्छी होने से रबी की बुवाई अच्छी होने से उम्मीद है। अरण्डी की फसल एक महीने की हो गई है। खरीफ की फसल खराब हो गई थी, लेकिन अब रबी की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। कपास निकालकर गेहूं की फसल की बुवाई करने की तैयारी में लगे हुए है। शीघ्र की खेतों की जुताई कर गेहूं की फसल बोई जाएगी। इस बार बांधों में भी पर्याप्त पानी है।

चुन्नीलाल घांची, किसान, रोहिड़ा

18 बीघा में सरसों की करेंगे बुवाई

इस बार सरसों की 18 बीघा में बुवाई की जाएगी। गत वर्ष की तुलना में अच्छी बारिश होने से पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है। आगामी दिनों में खेतों की जुताई कर गेहूं की फसल बोई जाएगी। इसके अलावा अन्य फसलों की बुवाई भी करेंगे। कुल मिलाकर 50 से 60 बीघा में खेती करते है।

छगनलाल माली, अरठवाड़ा किसान

अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

इस बार अच्छी बारिश होने से फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। वर्तमान समय में 75 बीघा में अरंडी की फसल बोई गई है। आगामी दिनों में शीघ्र ही गेहूं की फसल बोई जाएगी। जीरा, सरसों समेत अन्य फसलों की खेती कुएं पर करते है।

हंसाराम घांची, किसान, कालन्द्री