30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात से Mount Abu आकर जंगल में चिल कर रहा था प्रेमी जोड़ा, की रौंगटे खड़े करने वाली हरकत, दोनों को मिली मौत…

Mount Abu News: होटल वालों से ही पूछताछ करने के बाद उन्होनें एक स्कूटर किराये पर लिया था और आबू के जंगलों की ओर घूमने के लिए चले गए थे। बुधवार दोपहर में वे लोग होटल से निकले थे। शाम होते-होते गुरु शिखर से शूटिंग पॉइंट की ओर जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
couple

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sirohi News: खबर राजस्थान के सबसे मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू से है। वहां पर होटल में ठहरे एक कपल ने सुसाइड कर लिया। दोनों गुजरात से घूमने के लिए आए थे और उसके बाद किराये का स्कूटर लेकर जंगल की ओर घूमने गए थे। कुछ देर बाद उनमें से एक ने होटल में फोन किया और बचाने की गुहार लगाने लगे। होटल कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

माउंट आबू पुलिस ने बताया कि गुजरात का कपल दो दिन पहले माउंट आबू घूमने के लिए आया था। वे लोग होटल में ठहरे थे। होटल वालों से ही पूछताछ करने के बाद उन्होनें एक स्कूटर किराये पर लिया था और आबू के जंगलों की ओर घूमने के लिए चले गए थे। बुधवार दोपहर में वे लोग होटल से निकले थे। शाम होते-होते गुरु शिखर से शूटिंग पॉइंट की ओर जा रहे थे।

कुछ देर के बाद ही होटल के एक कर्मचारी को मोबाइल फोन पर सूचना दी और बचाने की गुहार लगाई। बाद में पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर कुछ देर बाद युवती की मौत हो गई और उसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने जहर खाया है। कारण सामने नहीं आ सके हैं। उनके बारे में गुजरात निवासी उनके परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है।