14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान : रूढ़ीवादी प्रथाओं से ऊपर उठकर ही समाज का विकास संभव- देवासी

माउंट आबू . विधानसभा के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि रूढ़ीवादी प्रथाओं से ऊपर उठकर ही समाज का विकास संभव है।

1 minute read
Google source verification
मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान : रूढ़ीवादी प्रथाओं से ऊपर उठकर ही समाज का विकास संभव- देवासी

sirohi

माउंट आबू . विधानसभा के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि रूढ़ीवादी प्रथाओं से ऊपर उठकर ही समाज का विकास संभव है। प्रतिस्पर्धात्मक दौर में सामाजिक प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है। यह बात उन्होंने गुरुवार को आर्य समाज मंदिर के समीप मेघवाल नवयुवक संगठन की ओर से प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में कही।
मुख्य अतिथि देवासी ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे लंबे समय से त्रस्त माउंट आबू के लोगों को राहत मिलेगी।
सीआरपीसी उप कमांडेंट नरपत जयपाल ने कहा कि नई पीढ़ी को महत्व समझाकर शिक्षा से जोडऩे का समाज के लोगों का दायित्व बनता है लेकिन वर्तमान शिक्षा फेसबुक व व्हॉट्सएप तक सीमित रह गई है।
रेवदर प्रधान पूंजाराम मेघवाल ने कहा कि समाज की बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होकर आगे बढऩा चाहिए। रानीवाड़ा प्रधान रमीला मेघवाल ने कहा कि समाज विकास के लिए पहले शिक्षा की अलख जगानी होगी।
ज्ञान ज्योति निशुल्क शिक्षण संस्थान अध्यक्ष राहुल मेघवाल ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को मंच मुहैया करवाना अहम कार्य है। इससे भी बच्चों को शिक्षा अर्जन करवाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार, पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, प्रकाशचंद मेघवाल, विजय गोठवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष समाजसेवी सुधीर जैन, किशन मेघवाल, प्रभुराम मेघवाल, डॉ. लक्ष्मण मेड़तवाल, माधाराम मेघवाल, राजपूत समाज अध्यक्ष देवीसिंह देवल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय विश्राम आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जगमाल राम मेघवाल, प्रदीप मेघवाल, देवीलाल बामणिया, धीरज सोलंकी, चौथाराम, प्रकाश मेघवाल, छोगाराम, थानाराम, महेंद्र कुमार, दिनेश परमार, सुरेश डाबी, अजय कुमार, पारू मेघवाल, मुकेश कुमार, रमेश, जीतू सोलंकी, गीमाराम, गुलाब, जोगाराम, नारायण लाल, मूलाराम, भलाराम, वीराराम, शैतान, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्ष भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं, स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया।