
खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, दो घायल
रोहिड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूजेला के पास गुरुवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे एक कार टकरा गई। इससे कार सवार दो जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार लोग फालना के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा निवासी प्रकाशभाई पुत्र मांगीलाल ठक्कर, हरेश भाई पुत्र जैसंगभाई खत्री, मायाबेन पत्नी हरेशभाई खत्री, जय पुत्र प्रकाशभाई ठक्कर तथा पालनपुर निवासी अमृतभाई पुत्र शंकरलाल ठक्कर कार में सवार होकर फालना के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर में दर्शन कर वापस गुजरात लौट रहे थे। भूजेला के समीप हाइवे पर एक ढाबे के बाहर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में डीसा निवासी प्रकाशभाई (46), हरेशभाई (62) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पालनपुर निवासी अमृतभाई (५2) की ट्रोमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल मायबेन, जय का उपचार चल रहा है। सूचना पर रोहिड़ा थाना प्रभारी भगवतसिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल देवाराम मीणा समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Published on:
16 May 2019 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
