scriptRoad accident in sirohi | सवारियों से भरी जीप पलटी, 6 यात्री हुए घायल, मची अफरा तफरी | Patrika News

सवारियों से भरी जीप पलटी, 6 यात्री हुए घायल, मची अफरा तफरी

locationसिरोहीPublished: Nov 13, 2022 09:45:52 pm

Submitted by:

Satya Sharma


ओवरलोड सवारियां भरकर धड़ल्ले से गुजर रहे वाहन, जिम्मेदारों की अनदेखी

सवारियों से भरी जीप पलटी, 6 यात्री हुए घायल, मची अफरा तफरी
सवारियों से भरी जीप पलटी, 6 यात्री हुए घायल, मची अफरा तफरी
Road accident in sirohiसरूपगंज. सरूपगंज से रोहिडा जाने वाले मार्ग पर रविवार को मजदूरी के लिए आ रहे मजदूरों की जीप अचानक पलट गई, जीप में सवार 6 जने घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सरूपगंज रोहिडा रोड पर रविवार को क्षेत्र के अलग-अलग गांव से मजदूरी करने आ रहे मजदूरों से भरी जीप अचानक सरूपगंज रोहिडा मार्ग पर पलट गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सरूपगंज अस्पताल लाया गया, जहां घायल मुन्नाराम पुत्र नानाराम भील, गुलाबचंद पुत्र गेनमल, थावियाराम पुत्र नारायण, मीठालाल पुत्र धर्माराम, नारायण पुत्र ओटाराम कुम्हार व रावाराम घायल हुए। घायलाें को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को आबूरोड रैफर किया गया ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.