हाइवे पर धूं-धूंकर जली चलती बाइक, युवक ने कूदकर बचाई जान
सिरोहीPublished: Jul 23, 2023 10:53:49 pm
धूं-धूंकर जल गई बाइक


हाइवे पर धूं-धूंकर जली चलती बाइक, युवक ने कूदकर बचाई जान
Road accident on national highwayसिरोही. जिले में उदयपुर-आबूरोड-पालनपुर फोरलेन हाइवे स्थित रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला में एक चलती बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धूं-धूंकर जल गई। हादसे के दौरान आग लगने का पता चलने पर बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में बाइक जलकर राख हो गई। बाइक जलती देखकर यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।