13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.50 करोड़ से बनाई 5 साल की गारंटी वाली सड़क, पहले मानसून की बारिश में ही उखड़ी

Sirohi News: ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में लापरवाही के चलते सड़क एक माह बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगी थी।

2 min read
Google source verification
sirohi road news

खस्ताहाल सड़क। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सिरोही के पिण्डवाड़ा बस स्टैंड से वॉलकेम तिराहे तक एक वर्ष पूर्व 1.50 करोड की लागत से बनी 5 साल की गारंटी वाली सड़क पहले मानसून की बारिश में ही उखड़ गई। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीर व वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा में सिरोही रोड बस स्टैंड से लेकर वॉलकेम तिराहे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एक कंपनी के मार्फत 1 वर्ष पहले डेढ़ करोड़ की लागत से रोड का निर्माण कराया था। जिसकी 5 साल की गारंटी है, लेकिन सड़क पहले मानसून की बारिश भी नहीं झेल पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में लापरवाही के चलते सड़क एक माह बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगी थी।

राहगीरों को हो रही परेशानी

इस सड़क के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कई जगह गड्ढों में पानी भरने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द सड़क की मरमत कर समस्या का समाधान किया जाए।

इनका कहना

ऐसे ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में सरकार की राशि के दुरुपयोग को रोका जा सके।
जयराजसिंह चौहान, समाजसेवी, पिण्डवाडा

यह वीडियो भी देखें

5 साल की गारंटी पीरियड वाली सड़क पहले मानसून की बरसात में ही टूट गई। संबंधित विभाग को जल्दी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस सड़क के निर्माण की लैब टेस्ट करवा कर जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग को उस सड़क निर्माण ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मनसुख कुमार डामोर, उपखंड अधिकारी, पिण्डवाड़ा

मैंने अभी ही ड्यूटी ज्वॉइन की है। मुझे इस सड़क निर्माण के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। पंचायत समिति कार्यालय के बाहर टूटी सड़क पर गिट्टी डलवाई है। जल्दी सड़क को सही करवा दी जाएगी।
कमलेश बिश्नोई, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, पिण्डवाड़ा

सिरोही रोड बस स्टैंड से लेकर वॉलकेम तिराहे तक 1 साल पूर्व करीब डेढ़ करोड रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया था। जिसकी 5 साल की गारंटी है। सड़क बारिश से टूटी है। बारिश के बाद वापस निर्माण करवा दिया जाएगा।
अयूब खान, संवेदक