सिरोही

दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया सना खान का जन्मदिन

सिरोही. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेऊड़ा में कार्यरत शिक्षक राजू खान ने बेटी सना खान का जन्मदिन मंगलवार को मानसिक विमंदित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास गृह में मनाया।

less than 1 minute read
sirohi

सिरोही. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेऊड़ा में कार्यरत शिक्षक राजू खान ने बेटी सना खान का जन्मदिन मंगलवार को मानसिक विमंदित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास गृह में मनाया। सुबह सभी दिव्यांग बच्चों को एकत्र किया गया। इसके बाद में केक काटकर बच्चों को खिलाया गया। दाल, बाटी व चूरमा खिलाया गया। इससे दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान व्यवस्थापक भैराराम चौधरी, शिक्षा के संदर्भ व्यक्ति विजय प्रजापत, संस्था प्रधान प्रवीण नरावत, व्याख्याता रमेश स्वामी, विकास यादव, रामचन्द्र आचार्य, आलोक लमोरिया, लाधूराम, समाजसेवी सुखदेवसिंह आदि मौजूद थे।

देलदर में प्रशिक्षण शिविर
सिरोही.पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से देलदर में मंगलवार को पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गाया। डॉ.रबिन्द्र कुमार एवं डॉ.कमल मोहन ने दुधारू पशुओं में प्रजनन सम्बंधी रोगों के लक्षण व रोकथाम के बारे में जानकारी दी। डेयरी फर्मिंग से लाभ, पशुओं बीमा का महत्व, टीकाकरण एवं डीवर्मिंग आदि के बारे मेें बताया। शिविर में पशुधन सहायक संतोष गुर्जर आदि मौजूद थे।

Published on:
23 Apr 2019 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर