15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही का पीजी कॉलेज: सरकारी कॉलेजों की ‘साख बचाने को खानापूर्ति

पीजी कॉलेज के नौ व्याख्याता प्रतिनियुक्ति पर, पढ़ाई प्रभावित...  

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi pg collage

पीजी कॉलेज के नौ व्याख्याता प्रतिनियुक्ति पर, पढ़ाई प्रभावित...

सिरोही. जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज में व्याख्याताओं को अन्य कॉलेजों में व्यवस्था के लिए भेजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। पहले से ही व्याख्याताओं की कमी से जूझ रहे कॉलेज के 9 और व्याख्याताओं को अन्य जगह भेज दिया है। नए कॉलेजों की साख बचाने के नाम पर यह खानापूर्ति की जा रही है। कुछ विषय तो ऐसे हैं जिसमें एक भी व्याख्याता नहीं है। खुद के स्तर पर तैयारी करनी पड़ रही है। आगामी दिनों में नए कॉलेजों के निरीक्षण के लिए मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय से टीम आ रही है। व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाने के लिए यह कवायद की जा रही है। निरीक्षण के बाद ही उस कॉलेज को ऑनलाइन फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो जिस तहसील में कॉलेज खुला है, वहां व्याख्याता का स्वीकृत पद एक भी नहीं है। व्यवस्था के लिए सिरोही कॉलेज से 15 व 30 दिन के लिए व्याख्याता भेजे जा रहे हैं। पिण्डवाड़ा कॉलेज में 7 अगस्त को निरीक्षण के लिए टीम आएगी। सिरोही पीजी कॉलेज में कुल 50 पद स्वीकृत जिसमें वर्तमान समय में केवल 20 पद ही कार्यरत है।

किसको कहां भेजा
- भगवानाराम विश्नोई को रानीवाड़ा कॉलेज प्रवेश कार्य के लिए भेजा
- मीना जैन को 30 दिन के लिए रानीवाड़ा भेजा
- अतुल भाटिया को 15 अगस्त तक व शशिसिंह को 30 दिन के लिए रेवदर
-प्रवेश कार्य के लिए संध्या दुबे, रीना श्रीवास्तव, ऊषा चौहान को 30 दिन के लिए पिण्डवाड़ा भेजा
- व्याख्याता सुरेश कुमार का बाड़मेर व विधि शर्मा का कोटा स्थानांतरण हुआ है।

इन्होंने बताया...
कॉलेज में दो व्याख्याताओं का ही स्थानांतरण हुआ है। बाकी सात जनों को तो व्यवस्था के लिए 15 व 30 दिन के लिए ही लगाया गया है। प्रदेश में 50 नए कॉलेज में 150 से 200 व्याख्याताओं को अन्य जगह भेजा है।
केके शर्मा, प्राचार्य, पीजी कॉलेज, सिरोही