मंडार. राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को सोरड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश गौतम व शारीरिक शिक्षक मनोहरसिंह मीणा की अगुआई में छात्राओं व शिक्षकों ने विभिन्न किस्मों के छायादार व फलदार 51 पौधे लगाए गए। साथ ही एक शिक्षक व सात बालिकाओं को एक-एक पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी।
इस मौके पर नीम, अशोक, शहतूत, बोरसली समेत विभिन्न किस्म के पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य गौतम ने कहा कि हरे वृक्ष धरती का शृंगार है। पौधारोपण करने के साथ ही उनको सुरक्षित व संजोए रखना मानव का पहला धर्म है। उन्होंने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका हमेंशा से सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है। उन्होंने विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा बालिकाओं को पत्रिका के अभियान से जुड़कर अपने घर तथा खेतों पर आवश्यक रूप से पौधारोपण कर जिम्मेदारी से बड़ा करने का संकल्प दिलवाया। शारीरिक शिक्षक मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करना चाहिए, तभी पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान, अमृत जलम समेत सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रिका के अभियान के तहत पूर्व में लगाए गए पौधे बड़े होकर छाया दे रहे है। जिनके नीचे छाया में बालिकाएं भी बैठती है। अध्यापक दिलीप मीणा, प्रमोद शर्मा, प्रियंका वेदवाद, अभिलाषा मीणा, राजेश मीणा, कांतिलाल गर्ग, संतोष, बालिका भावना कुमारी, मनीषा कुमारी, ममता कुमारी, किंजल कुमारी, रमिला कुमारी, रिंकू कुमारी, मंजू कुमारी, अंकिता कुमारी, विनीता कुमारी, वर्षा कुमारी, पंखु कुमारी, राजी कुमारी, सीता कुमारी, कंचन कुमारी, काशी कुमारी, पायल कुमारी, गुलाबी कुमारी, रीना कुमारी, नुसरत बानो समेत कई बालिकाओं ने अभियान में भाग लेकर पौधाें में नियमित रूप से पानी देने और बड़ा करने की जिम्मेदारी ली।