18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही जिले की 101 ग्राम पंचायतें अब भी रोडवेज बसों से दूर

- सिरोही डिपो में महज 52 बसें, जिसमें निगम की 33 व अनुबंधित 19 - प्रतिदिन करीबन 19 हजार 700 किलोमीटर का सफर तय करती है रोडवेज बसें

2 min read
Google source verification
सिरोही जिले की 101 ग्राम पंचायतें अब भी रोडवेज बसों से दूर

sirohi patrika

@भरत कुमार प्रजापत

सिरोही.
एक गांव से दूसरे गांवों, कस्बों, जिला मुख्यालय पर पहुंचने के सफल को सुगम व रियायती दर पर आवाजाही करने के लिए जिले में रोडवेज की बसें संचालित है। लेकिन वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है। सिरोही जिले की 101 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अभी तक सिरोही डिपो की रोडवेज बसें नहीं पहुंच रही है। ऐसे में इन ग्राम पंचायत के लोगों को मजबूरन निजी टैक्सी व अन्य निजी वाहनों में अधिक किराया देकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

सिरोही जिले की महज 69 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही सिरोही रोडवेज डिपो की बसें की आवाजाही हो रही है। ऐसे में सिरोही जिले के कई गांवों में अभी तक रोडवेज बस सेवा के दर्शन तक नहीं हुए। ऐसे में निजी बस संचालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूल रहे हैं और ओवरलोडिंग करके यात्रियों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।

न तो पर्याप्त बस और न संसाधन

सिरोही रोडवेज डिपो की बात करे तो 52 बसें ही संचालित है। वहीं इसमें निगम की 33 बसें ही है। अनुबंधित 19 बसें है। यह बसें प्रतिदिन करीबन 19 हजार 700 किलोमीटर का सफर तय करती है। जिले में 50 रूट संचालित है। वहीं रोडवेज प्रबंधन में सभी रूट के लिए न तो पर्याप्त बसें है न ही अन्य संसाधन।

निजी वाहन वसूलते हैं मनमाना किराया

सिरोही जिले के अधिकांश गांवों में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से जिले के विभिन्न रूटों पर प्राइवेट बसें व जीप दौड़ती है। जो लोगों से मनमाना किराया वसूल कर रही है। और तो और रोडवेज बसों के आगे पीछे निजी बसों का संचालन होने से रोडवेज की आय प्रभावित हो रही है। सुबह और शाम को बस स्टैण्ड के बाहर से निजी बसें संचालित होती है। फिर भी पुलिस व परिवहन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहे।

फैक्ट फाइल

- सिरोही रोडवेज डिपो में कुल बसें 52

- निगम की 33 बसें

- अनुबंधित 19 बसें

- प्रतिदिन करीबन 19 हजार 700 किलोमीटर का सफर तह करती हैं रोडवेज बसें

- सिरोही रोडवेज डिपो में 50 रूट संचालित

- 69 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही सिरोही डिपो की रोडवेज बसें संचालित

- 101 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सिरोही रोडवेज डिपो की बसों का संचालन नहीं

इन्होंने बताया..

अभी ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू हो रही है। कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी बसें शुरू हो जाएगी। जिससे लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। अधिक से अधिक ग्राम पंचायत बसों से जोडऩे का प्रयास करेंगे।

- यशवंत राज, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज सिरोही


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग