
सिरोही के अखेलाव तालाब की बदलेगी सूरत, तालाब के विकास के लिए 1 करोड़ 36 लाख की राशि मंजूर
Sirohi's Akhelav pond will change its faceसिरोही. जिले के अखेलाव तालाब की शीघ्र ही सूरत बदलने वाली है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत पर्यटन विकास कार्य के तहत जिला मुख्यालय पर अखेलाव तालाब के विकास कार्य के लिए 1 करोड 36 लाख स्वीकृत किए गए है।
क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित अखेलाव तालाब ( कालका जी डेम) पर विकास के लिए 1 करोड 36 लाख की राशि राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत की गई है। जिसमें तालाब पर सुरक्षा दीवार के लिए 79.87 लाख, पैदल भ्रमण के लिए इन्टर लोकिंग टाईल्स की सडक़ पटरी के लिए 12.19 लाख, बगीचे एवं फव्वारे कार्य के लिए 35. 25 लाख एवं ओपन जिम के लिए 9 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। शीघ्र ही निविदा कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
विधायक लोढा कहा कि उक्त कार्य न केवल पर्यावरण के दृष्टिकोण से लाभकारी रहेगा, बल्कि आमजन विशेषकर वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं बच्चों के मनोरंजन, मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए काफी उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध होगा। जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने बताया कि 2022-23 की बजट घोषणा अन्तर्गत पर्यटन विकास के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित अखेलाव तालाब पर एक करोड 36 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिससे शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा।
रेलवे फुट ओवरब्रिज का कार्य अंतिम चरण में, आमजन को मिलेगी राहत
आबूरोड. रेलवे स्टेशन पर सैकण्ड एंट्री व पार्किंग एरिया से रेलवे कॉलोनी तक बने फुट ओवरब्रिज का कार्य अंतिम चरण पर है। पूर्व में ओवरब्रिज के प्लेटफार्म पर उतरने से स्टेशन के बाहर व रेलवे कॉलोनी में आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद स्थानीय पार्षद रमेश वैष्णव समेत जनप्रतिनिधियों ने रेलवे उच्चाधिकारियों से मांग की थी। जिसके बाद फुट ओवरब्रिज को प्लेटफार्म से बाहर पार्किंग एरिया में उतारने का कार्य करवाया गया।
स्थानीय पार्षद रमेश वैष्णव ने कार्य का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली। पार्षद ने बताया कि फुटओवरब्रिज के बनने से गांधीनगर व रेलवे कॉलोनी से शहर में आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
Published on:
18 Oct 2022 09:44 pm

बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
