
28 सोसायटीज ने करोड़ों रुपए हड़पे, 218 मामले पुलिस के पास पहुंचे, फिर भी निवेशकों को नहीं मिली राशि
सिरोही. निवेशकों को अच्छा ब्याज देने का झांसा देकर 28 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज के संचालकों ने कुछ ही वर्षों में करोड़ों रुपए जमा कर लिए। निवेशकों की जमा पूंजी को सोसायटी संचालकों ने लग्जरी लाइफ जीने एवं जमीनों में निवेश करने में लगा दी और बाद में सोसायटीज की शाखाओं में ताला जड़ फरार हो गए। ऐसे में इन २८ सोसायटीज संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर जिले के विभिन्न थानों में २१८ मामले भी दर्ज हुए लेकिन निवेशकों की राशि पर अब भी संकट के बादल ही नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने मामले दर्ज कर विभिन्न सोसायटियों के संचालकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया लेकिन निवेशकों की राशि वसूल करने को लेकर कोई प्रयास नहीं हो पाए। सोसायटी संचालकों ने निवेशकों की राशि कहां और कैसे खर्च की, इसका कोई ठोस प्रमाण पुलिस नहीं खोज पाई। ऐसे में निवेशक अब भी अपनी गाढ़ी कमाई मिलने की उम्मीद में पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं।
...और आदर्श का भी टूटा भरोसा!
सोसायटियों में निवेशकों की राशि डूबने के मामले सामने आने के बावजूद आदर्श सोसायटी के खिलाफ शुरुआती दौर में मामले सामने नहीं आए लेकिन आदर्श घोटाला खुलने के बाद इसके निवेशक भी पुलिस के पास पहुंच गए। जिले के विभिन्न थानों में आदर्श सोसायटी संचालकों के खिलाफ १२ मामले दर्ज है। हालांकि, इसमें ४ प्रकरणों में पुलिस की ओर से एफआर दी जा चुकी है। वहीं ८ प्रकरण लम्बित है।
फैक्ट फाइल
कुल सोसायटी: 28
प्रकरण दर्ज: 218
चालान: 101
एफआर: 82
लम्बित: 35
इनका कहना है...
जिले में क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों में पुलिस की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ऐसी सोसायटीज की सम्पत्तियों के बारे में जानकारी जुटाकर निवेशकों की राशि वसूलने की कार्रवाई करने का भी प्रयास किया जाएगा।
-कल्याणमल मीणा, पुलिस अधीक्षक, सिरोही
Published on:
01 Jun 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
