
आबूरोड।आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर
चांदमारी के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक स्टेयरिंग लॉक हो जाने
से एक ट्रोला अंसुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक घायल हो गया, जबकि खलासी
बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार एटा (उत्तरप्रदेश) निवासी चालक विकास
कुमार पुत्र ज्ञानसिंह एवं खलासी सुरेन्द्र पुत्र राजवीर ट्रोले में ब्यावर से
मोजेक टाइल्स बनाने में उपयोग में ली जाने वाली मार्बल की चिप्स के कट्टे लादकर
सूरत जा रहा था। चांदमारी के पास अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया और इंजन बंद पड़ गया।
ट्रोला असंतुलित होकर पलट गया तथा बिल्कुल ही उल्टा हो गया। सारे कट्टे सड़क पर
बिखर जाने से यातायात बाधित रहा।
