
sirohi
आबूरोड।आदिवासी बहुल उपलागढ़
पंचायत की बिचली फली में जनता जल योजना के तहत पानी की टंकी तो बनी हुई है पर इसे
नहीं भरी जाने से लोगों को भीषण गर्मी के दौर में भी पेयजल किल्लत की समस्या से
जूझना पड़ रहा है। करीब साठ-सत्तर घरों की आबादी वाली इस फली के बाशिंदे मंगलवार को
टंकी के पास पहुंचे और वहां इसे नहीं भरी जाने के विरोध में प्रदर्शन
किया।
महज एक लीकेज निकालना है
ग्रामीणों ने बताया कि जनता
जल योजना के तहत बनी इस टंकी को जिस जल स्त्रोत से जोड़ा हुआ है उसके बीच का फासला
महज पांच सौ मीटर है। टंकी से स्त्रोत के बीच बिछी पाइप लाइन में कहीं लीकेज होने
से इसे नहीं भरा जाता है।
ग्रामसेवक व सरपंच से कई बार गुहार लगाई गई
पर नतीजा सिफर ही रहा। हीदाराम गरासिया, प्रभुराम, कालूराम, बेतूभाई आदि ने बताया
कि ग्रामसेवक के समक्ष समस्या बयां करने पर हर बार एक ही जवाब दिया जाता है कि
पांच-सात दिन में मरम्मत करवाकर टंकी भरवानी शुरू कर दी जाएगी।
मवेशी
भी तरसते है पानी को
लोगों ने बताया कि टंकी के पास ही खेली बनी हुई है पर
टंकी नहीं भरने से वह भी खाली रहती है। टंकी भरे तो खेली में भी पानी भरा जा सकता
है। मवेशियों के पीने के पानी की समस्या का हल हो सकता है। मूंगलीबेन व लालीबेन ने
बताया कि करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित हैण्डपम्प से पानी लाने को विवश होना पड़ रहा
है।
खुद के पीने के लिए व मवेशी की प्यास बुझाने को सभी लोग एकमात्र
हैण्डपम्प पर आश्रित है। लोगों ने आरोप लगाया कि टंकी भरने का एक आदिवासी युवक को
नियमित रूप से भुगतान किया जा रहा है।
ठीक करवा देंगे
...
पाइपलाइन लीकेज होने से ही टंकी नहीं भरी जा रही है इसकी शीघ्र ही
मरम्मत करवा देंगे। अगर टूट भी गई है तो पांच सौ मीटर की पाइप लाइन नई डलवा देंगे।
मनहर विश्नोई, बीडीओ, आबूरोड
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
