17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक दिवस पर सिरोही जिले के तीन राज्य, जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर 11 शिक्षक होंगे सम्मानित

- शिक्षक दिवस पर शहर के नवीन भवन स्कूल में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
शिक्षक दिवस पर सिरोही जिले के तीन राज्य, जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर 11 शिक्षक होंगे सम्मानित

सिरोही. शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य।

सिरोही. इस बार शिक्षक दिवस पर सिरोही जिले के तीन शिक्षक राज्य पर, तीन शिक्षक जिला स्तर व 11 शिक्षक ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होंगे। शिक्षा विभाग के सहायक अधिकारी मूलशंकर ने बताया कि शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय तथा सिरोही ब्लॉक का सम्मान समारोह 5 सितम्बर को राउमावि नवीन भवन सिरोही में होगा। उधर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर के निमित्त गठित मंच सज्जा एवं कार्यक्रम स्थल प्रबंध समिति की बैठक राबाउमावि सिरोही में संपन्न हुई । बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य हीरा खत्री ने बताया कि मंच सज्जा एवं कार्यक्रम स्थल प्रबंध समिति संयोजक इंदिरा चौहान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय सिरोही एवं कांतिलाल खत्री सहायक परियोजना समन्वयक कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सिरोही के मार्गदर्शन में हुई । समारोह में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, रंगोली, सामैया, मंच सज्जा सहित व्यवस्थाओं के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में कुसुम परमार, कल्पना चौहान, श्रद्धा सिंदल, ममता कोठारी, लता किरण, बंसल , सुमन कुमारी, रीना कोटेचा, गोपालसिंह राव , देवीलाल, तृप्ति डाबी, जया दवे सहित कमेटी मेंबर उपस्थित रहे ।

इन शिक्षकों का होगा सम्मान

राज्य स्तर पर..

- राउमावि गुंदवाड़ा के अरविन्द कुमार (कक्षा: 1-5)

- राउमावि पालड़ी एम के देवेन्द्र कुमार पुरोहित (कक्षा: 6-8)

- राउमावि पोसालिया के भरत सिंह (कक्षा: 9-12)

जिला स्तर पर..

- राउप्रावि सवली के शारीरिक शिक्षक कालूराम

- राउमावि पोसालिया की प्रधानाचार्य शशि चौरडिया

- राउमावि हालीवाड़ा के अध्यापक दीपक कुमार शर्मा

ब्लॉक स्तर पर

- राउप्रावि टुआ के वरिष्ठ अध्यापक मांगीलाल परमार

- राउप्रावि नयाघर अचपुरा के मिथिलेश कुमावत

- राउप्रावि कासिन्द्रा के महेन्द्रसिंह

- राउमावि सनवाड़ा आर के भंवरलाल घांची

- राउप्रावि बारी खेड़ा के विजय सिंह जाट

- राउप्रावि मीठन के प्रकाश पुरी

- राबाउमावि रेवदर के दिलीप सिंह

- राउमावि मोरली के उकाराम कुम्हार

- राउमावि कलदरी के विनोद कुमार

- राउमावि बागसीन के रमेश कुमार

- राउमावि मनोरा के गोवाराम प्रजापत