
sirohi
माउंट आबू।जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से सेवापूर्व
शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के तहत मंगलवार को कुल 286 परीक्षार्थियों ने परीक्षा
दी।
डाइट प्रधानाचार्य इब्राहीम अली बोहरा के अनुसार तीस जून तक चलने
वाली इस परीक्षा के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डाइट के प्रथम वर्ष
नियमित के 45, द्वितीय वर्ष के 33, पवूवर्ती के 4, तेजेंद्र प्रसाद विद्यालय आबूरोड
एसटीसी प्रथम वर्ष नियमित 46, द्वितीय वर्ष 32, पवूवर्ती 12, चंद्रावल गुप्ता महिला
शिक्षक प्रशिक्षक विद्यालय के प्रथम वर्ष 46, द्वितीय वर्ष के 45, पूर्ववर्ती के 5
परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
