माउंट आबू. हरीतिमा की चादर ओढ़े माउंट आबू की वादियों का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों को खासा आकर्षित कर रहा है। सैर सपाटे को आए पर्यटक वातावरण में घुली ठंडक का लुत्फ उठाते हुए सड़कों व बाजारों में चहल-कदमी करते पर्यटन यात्रा के आनंदकारी पलों को कैमरे में कैद कर यादगार बनाते नजर आए।
माउंट में रुक रुककर बारिश होने से गुरुवार सवेरे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 20 मिलीमीटर बारिश हुई। सवेरे से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। क्षेत्र की विभिन्न पहाड़ियों में उतरते बादलों का आकर्षक नजारा भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। सवेरे करीब पौने नौ बजे तक गहरी धुंध छाई रहने से वाहन चालकों को लाइटें जलाकर ही वाहन चलाने पड़े।
सैलानियों ने नक्की झील परिक्रमा पथ, अधर देवी मार्ग, देलवाड़ा अचलगढ़ सड़क मार्ग, पिलग्रिम रोड़, पोलो ग्राउंड, अनादरा प्वाइंट की ओर जाने वाले मार्ग सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। तापमान में मामूली सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। सवेरे हल्के सर्द मौसम के बीच सैलानियों ने भ्रमण के बाद जगह-जगह लगी चाय की थडियों पर चाय का स्वाद लेते हुए पर्यटन यात्रा का आनंद लिया।
माउंट आबू. पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंचे बस स्टैण्ड का कायाकल्प होगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित की जाकर संबंधित एजेंसी को वर्क ऑर्डर दिए जा चुके हैं। गुरुवार को उपखंड अधिकारी ने बस स्टैण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया के अनुसार माउंट आबू स्थित राजस्थान रोडवेज बस स्टैण्ड के कायाकल्प को लेकर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। बस स्टैण्ड के विकास कार्यों पर करीब पचास लाख रुपए खर्च होंगे। इस राशि से बस स्टैण्ड नए कलेवर में नजर आएगा। यहां टीनशेड बदला जाएगा, लोरिंग का कार्य किया जाएगा। बिजली फिटिंग का कार्य, पार्किंग व्यवस्था, समुचित सफाई, रंग-रोगन, शौचालय मरमत सहित विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। जिससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।
Updated on:
20 Jun 2025 05:17 pm
Published on:
20 Jun 2025 04:36 pm