
sirohi
सिरोही. लोकसभा चुनावों को देखते हुए रविवार को पैलेस रोड स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय में पत्रिका जन एजेंडा-२०१९ को लेकर बैठक में चर्चा की गई। करीब एक घंटे चली बैठक में हर आयु के लोगों, चेंजमेकर और वॉलंटियर्स ने जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए मुद्दे रखे। रोजगार, ट्रेन व हवाई सेवा से जोडऩे, मंदिरों के जीर्णोद्धार, चिकित्सा, परिवहन, शिक्षा, खेल स्टेडियम आदि मुद्दे सामने आए।
सिरोही के १५ प्रमुख मुद्दे
- सिरोही जिले को रेल लाइन से जोडऩा
- देवनगरी को पर्यटन का दर्जा देना तथा पर्यटक स्थलों का विकास
-सिरोही, शिवगंज, आबूरोड, माउंट आबू तथा रेवदर में पार्किंग व्यवस्था
-जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की व्यवस्था
-आबूरोड में बालिका राजकीय महाविद्यालय खोलना
- रेवदर में बंद पड़ा रोडवेज सब डिपो फिर से शुरू करना
- मुख्य समस्या पेयजल का समाधान तथा फ्लोराइड मुक्त करना
- युवाओं को रोजगार देना
- किसानों के लिए फसल उत्पादन एवं विक्रय के लिए ब्लॉक स्तर पर कृषि मंडी की व्यवस्था करना
- जिले के बड़े वन क्षेत्रों में वन्य जीवों के संरक्षण तथा जल की व्यवस्था करना
- पुलिस गश्त बढ़ाने तथा शिवगंज के चिकित्सालय में १०० बैड की व्यवस्था करना। व्यापारियों के हितों की रक्षा होनी चाहिए
- खेल मैदान, प्रत्येक ब्लॉक में अंगे्रजी माध्यम का विद्यालय एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र
- सांसद तीन महीने में एक बार गांव तथा शहर की समस्या सुने
- जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में बनाई पेयजल योजनाओं का शुभारंभ
- आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जगाना, सिरोही का महिला छात्रावास फिर चालू करना
ये थे मौजूद
बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी-साक्षरता आशा देवड़ा, बीसी परमार, अशोक मेन्सन, व्यापार संघ से अंकुर रावल, करुणा क्लब की रतन सोनी, समाजसेवी रतन बाफना, महेश प्रजापत, मृत्युंजय दवे, कपड़ा व्यापारी मीठालाल माली, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, शिक्षा विद गोपालसिंह राव, व्यापार संघ के प्रवक्ता दिलीप खण्डेलवाल, इनामुलहक कुरैशी, जैसाराम चौहान, छात्र यशपाल रावल, अभिषेक गोस्वामी, हितेन्द्र परमार, पीयूषराज गोयल, वेलाराम, खेताराम माली एवं शैतान सैन मौजूद थे।
Published on:
31 Mar 2019 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
