23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIROHI तीन दिवसीय मीना समाज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में होस्टल की खिताबी जीत

- कोटा व होस्टल के बीच खेला गया फाइनल मैच

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

SIROHI

सिरोही.मीना समाज युवा वॉलीबॉल क्लब की ओर से गोयली रोड स्थित गौतम ऋषि मीना समाज छात्रावास में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में होस्टल टीम ने कोटा को हराकर खिताब जीता। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांस्टेबल लखाराम, वीसाराम, समाजसेवी वजाराम रहे।
अतिथियों ने विजेता व उप विजेता को ट्रॉफी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सतीश मीना, ललित मीना, हीराराम मीना, रतन मीना, सुरेश मीना का सहयोग रहा।


नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता
मंडार. सुन्नी मुस्लिम समाज की ओर से चार दिवसीय मुस्लिम प्रीमियर नॉक आउट नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार रात विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले हुए। जिसमें भाटी इलेवन व जालोर, अनादरा कुरैशी व वाछोल, अनादरा व धानेरा, लायन क्लब मंडार व स्टार इलेवन मंडार के बीच मैच हुआ। प्रतियोगिता का समापन सोमवार रात फाइनल मैच के साथ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि महावीरसिंह देवड़ा होंगे। वहीं अध्यक्षता शेख सैफूद्दीनभाई बोहरा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में परबतसिंह देवड़ा मौजूद रहेंगे। मुनीर खां ने बताया कि प्रतियोगता के दौरान रात में सर्द हवा होने के बाद भी खिलाडिय़ों व दर्शकों में उत्साह देखा गया। इस मौके अकरम भाटी, शहजाद भाटी, आजम मेहर, मेहबूब मेहर, फिरोज भाटी, वसीम खां सोढा, फजल मोहम्मद, अकरम मेहर मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग