सिरोही

Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिरोही के आबूरोड में, यहां चार घंटे बाधित रहेगा यातायात

Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सिरोही जिले के आबूरोड दौरे पर है। वे ब्रह्माकु़मारीज संस्थान के शांतिवन में सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लांचिंग करेंगे।

2 min read
Apr 21, 2025
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Rajnath Singh: आबूरोड। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सिरोही जिले के आबूरोड दौरे पर है। वे ब्रह्माकु़मारीज संस्थान के शांतिवन में सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लांचिंग करेंगे। केद्रीय मंत्री के दौरे के चलते आबूरोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैंं। वहीं, शहर में चार घंटे यातायात बाधित रहेगा।

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला व एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों को शांतिवन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा।

अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि व संस्थान के पदाधिकारी स्वागत करेंगे। रक्षामंत्री सिंह दोपहर 12.30 बजे डायमंड हॉल पहुंचेंगे, जहां सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा शुरू किए जा रहे देशव्यापी स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण (सेल्फ एम्पॉवरमेंट) कैंपेन की लांचिंग करेंगे। समापन पर ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर करीब 2.45 बजे मानपुर हवाई पट्टी से रवाना होंगे।

4 घंटे यातायात रहेगा बाधित

ब्रह्माकु़मारीज संस्थान के शांतिवन में सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर चार घंटे यातायात बाधित रहेगा। इस बारे में जिला पुलिस ने यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आबूरोड आगमन कार्यक्रम के कारण सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आबूरोड शहर से तलहटी होते हुए सिरोही व आबू पर्वत मार्ग पर तथा रेवदर से मानपुर होते हुए आबूरोड मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा। इस दौरान आबूरोड शहर से सिरोही जाने के लिए सांतपुर, अंबाजी चेकपोस्ट मार्ग व तरतोली, खड़ात से नेशनल हाइवे पर तथा आबू पर्वत के लिए नेशनल हाइवे किवरली पुलिया से तलेटी की ओर से वाहनों का आवागमन हो सकेगा।

रुट किया फाइनल, व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा

एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला व एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों के साथ रक्षामंत्री के आने-जाने का रूट फाइनल किया। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी गोमाराम चौधरी, आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल, आबू रोड तहसीलदार मंगनाराम मीणा, सदर थानाधिकारी व अन्य अधिकारी सहित ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर