
sirohi
आबूरोड. शहर से गुजर रहे फोरलेन पर चेक पोस्ट से लुनियापुरा, खड़ात तथा तरतोली मार्ग की ओर से माउंट जाने वाले रास्ते के लिए साइन बोर्ड नहीं है, जिससे बाहर के पर्यटक रास्ता भटक रहे हैं। क्षेत्र में घूमने आने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्री भटककर दूसरे मार्ग पर कई किलोमीटर आगे पहुंच जाते हैं। बाद में लौटना पड़ रहा है। पर्यटन के लिहाजा से माउंट आबू में देश के कई क्षेत्रों से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। चेक पोस्ट से वाहनों को कभी कभार अंदर नहीं आने देने के कारण पर्यटक लुनियापुरा फोरलेन से गुजरते है, लेकिन यहां से माउंट के लिए आसान राह तो है, पर मार्ग पर वाहन चालकों व यात्रियों की सुविधा के लिए कहीं भी साइन बोर्ड नहीं है, जिससे बाहरी पर्यटकों को रास्ते का पता ही नहीं चल पाता। कई बार बाहर से आने वाले पर्यटक माउंट के बजाय माधव किवंरली ओवर ब्रिज तक जाते है।
तो पूछना पड़ता है
दिनभर माउंट के लिए सैकड़ों वाहल हनुमान टेकरी के सामने से खड़ात मार्ग होकर तरतोली से मानपुर होते हुए माउंट जाते है, लेकिन राह मालूम नहीं होने के कारण दिनभर वहां से गुजर रहे लोगों से सैलानी माउंटा का रास्ता पूछते नजर आते है।
Published on:
17 Jun 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
