11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सिरोही में अचानक भरभराकर ढही दीवार, 3 मजदूरों की मौत; 3 गंभीर घायल

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन दीवार ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Wall collapsed in Sirohi

Under-construction wall collapses | Photo: Rajasthan Patrika

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं। इस हादसे में करीब 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आबूरोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

घायलों की हालत गंभीर

मृतकों की पहचान भारजा निवासी पिपली उर्फ दीपली (40) पत्नी मोयला राम भील, काली पत्नी चुन्नीलाल, और वाटेरा निवासी दिनेश (18) पुत्र ओरसिया के रूप में हुई है।हादसे में घायल हुए मोगली (21) पत्नी सवाराम, राजू (27) पुत्र देशराम, और शैतान (20) पुत्र ओरसिया को तुरंत इलाज के लिए आबूरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोगली और राजू पावटाफली, भारजा के निवासी हैं, जबकि शैतान वाटेरा का रहने वाला है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना भुजेला गांव के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन भवन की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने मलबे से शवों को निकालकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

तेजी से चल रहा है बचाव कार्य

प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीवार की मजबूती और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय कई मजदूर दीवार के पास काम कर रहे थे। अचानक दीवार ढहने से मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला। कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

रोहिड़ा थाना प्रभारी (SHO) माया पंडित ने बताया कि भारजा गांव में एक निजी मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक दीवार ढह गई, जिसके नीचे करीब छह मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए और मलबे से शवों को निकालकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।