माउंट आबू में सवा 9 इंच व आबूरोड में 6 इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर, कई मोहल्ले जलमग्न, 14 बांध ओवरफ्लो
सिरोहीPublished: Jul 10, 2023 08:44:47 pm
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट


माउंट आबू में सवा 9 इंच व आबूरोड में 6 इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर, कई मोहल्ले जलमग्न, 14 बांध ओवरफ्लो
सिरोही. जिले में इन्द्रदेव की मेहरबानी से सावन के पहले सोमवार को बादल इस कदर जमकर बरसे कि नदी- नाले उफान पर रहे और सड़कें दरिया बन गई। झमाझम बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया, जिससे नदी-नाले उफान पर रहे। भारी बारिश के चलते 24 फीट भराव क्षमता का सिरोही जिले का सबसे बड़ा वेस्ट बनास बांध भी ओवरफ्लो हो गया। सिरोही शहर के पेयजल का मुख्य स्रोत अणगौर बांध के भी ओवरफ्लो होने से चादर चल रही है। दोनों बड़े बांध ओवरफ्लो होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।