
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में शुरू से ही विवादों में रही हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की रिमांड अवधि के दौरान आज दिनभर हरियाणा पुलिस औपचारिकता पूरी करती नजर आई। पुलिस के हाथ आज कोई भी ऐसा सबूत नहीं लगा जिससे पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट को पुख्ता कर सके।
हरियाणा पुलिस आज सुबह सबसे पहले संगरूर जिले के भवानीगढ़ में गई। कहा जा रहा था कि यहां डेरा द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र के पत्रकार के घर हनीप्रीत एक रात रूकी थी। लेकिन पुलिस ने यहां न तो पत्रकारों को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया और न ही उस घर में हनीप्रीत को लेकर गई जहां उसके रूकने का दावा किया जा रहा था। यहां पुलिस थाने के भीतर ही कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस बठिंडा चली गई।
डेरा प्रकरण में शुरू से ही बठिंडा के पूर्व विधायक एवं राम रहीम के समधि हरमिंदर सिंह जस्सी संदेह के दायरे में हैं। हनीप्रीत को भगाने, छिपाने आदि जैसी कई घटनाओं में जस्सी का नाम सामने आ रहा है लेकिन बठिंडा में जाने के बावजूद हरियाणा पुलिस ने न तो जस्सी के साथ कोई पूछताछ की और न ही हनीप्रीत को उसके घर में निशान देही के लिए लेकर गई।
हरियाणा पुलिस की सबसे ज्यादा फजीहत बठिंडा के गंाव बल्लूआणा में तब हुई जब पुलिस सुखदीप कौर के घर पहुंची लेकिन वहां सबकुछ साफ मिला। ग्रामीणों ने हनीप्रीत के इस घर में रहने की जानकारी से पूरी तरह पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सुखदीप का परिवार यह मकान डेरा सच्चा सौदा को दान कर चुका है। यही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष दावा किया कि यह मकान अक्सर बंद रहता है और कभी कभार कुछ डेरा प्रेमी यहां आकर सफाई कर जाते हैं।
पुलिस जब घर के भीतर गई तो वहां से कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला जिससे यह पुख्ता हो सके हनीप्रीत यहां रूकी थी। अलबत्ता पुलिस के आला अधिकारी इस बात को लेकर एकमत जरूर हैं कि किसी भी कार्रवाई की आशंका के चलते कुछ दिन पहले ही यहां सफाई की गई है। जिसके चलते पुलिस देर शाम हनीप्रीत को लेकर पंजाब से खाली हाथ पंचकूला वापस आ गई।
पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस. चावला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिमांड की अवधि आज शुरू हुई है। हरियाणा सरकार को अब तक के घटनाक्रम के बारे में पूरी रिपोर्ट दे गई है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे कई लोगों को जांच में शामिल किया जाएगा।
Published on:
05 Oct 2017 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरसा
हरियाणा
ट्रेंडिंग
